एकता-शांति के संदेश से गूंजा जयनगर

जयनगर में हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोगों ने निकाला शांति मार्च

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 08:05 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 08:05 PM (IST)
एकता-शांति के संदेश से गूंजा जयनगर
एकता-शांति के संदेश से गूंजा जयनगर

जयनगर (कोडरमा): गत 18 सितंबर की रात्रि विश्वकर्मा पूजा के प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच हुई सांप्रदायिक ¨हसा के बाद आपसी दूरी को पाटने के लिए मंगलवार को यहां शांति मार्च निकाला गया। मौके पर दोनों पक्षों के प्रबुद्ध लोगों ने मिल जूलकर शांति और सद्भावना के रहने और घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने देने का संकल्प लिया। जिला परिषद सदस्य पवन ¨सह, समाजसेवी चूरन खान, व्यवसायी शशिकांत प्रसाद आदि के पहल व प्रयास के बाद दोनों पक्ष के लोग आपसी बैर भुलाकर भाईचारगी के साथ रहने का संकल्प लिया। इनके नेतृत्व में ¨हदू व मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग पेठियाबागी बाजार से शांति मार्च निकाला जो मुख्य मार्ग होते हुए मस्जिद मुहल्ला, थाना मुहल्ला, हाजी मुहल्ला, मोदी मुहल्ला, स्वर्णकार मुहल्ला, पहरीडीह सहित कई गलियों में घुम-घुमकर भाईचारगी का संदेश दिया। इस दौरान ¨हदू मुस्लिम भाई-भाई, नहीं होगी अब कभी लड़ाई, ¨हदू-मुस्लिम एकता ¨जदाबाद, भारत माता की जय के नारे लगाये जा रहे थे। लगभग दो घंटे तक पूरा जयनगर इसी नारे से गूंजता रहा। इस दौरान झंडा चौक स्थित इमामबाड़े के समीप दोनों समुदाय के लोग एक दूसरे के गले मिले और ऐसी घटना की पुनरावृति ना हो इसके लिये संकल्प लिया। इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने कहा कि जयनगर कौमी एकता का मिशाल पेश करता आया है और आगे भी करता रहेगा। आज के बाद जयनगर पूरे राज्य के लिये एकता और सांप्रदायिक सछ्वावना का संदेशवाहक बनेगा। मौके पर राजकुमार यादव, राजू ¨सह, बीरेंद्र कुमार, विजय मोदी, सरकार अहमद, सरवर खान, सुरेंद्र भाई मोदी, प्रमिला बर्णवाल, सुरेंद्र मोदी, राधिका देवी, हरिशंकर ¨सह, निसार खान, संतोष साव, विनोदी साव, कैलाश राम, जहांगीर आलम, टुना खान, इबरार अहमद, शमीम खान, मनउर खान अनवर खान, शहनवाज खान, अरमान खान, अब्दुल हाफिज, सराफत खान, बॅक्सर खान, गौतम ¨सह, हरिषंकर ¨सह, राजकुमार सोनी, कृष्णा सोनी, सकलदेव ¨सह, पंकज ¨सह सहित सैकड़ों की संख्या में दोनो समुदायों के लोग शामिल थे। जिला प्रशासन ने हटाई निषेधाज्ञा जयनगर: 18 सितंबर की रात्रि जयनगर में हुए दो समुदायों के बीच उत्पन्न विवाद के बाद सातवें दिन से पूरे जयनगर में गंगा यमुना की तहजीब बहने लगी। पूरा माहौल शांत हो गया और पूर्व की भांति ही जयनगर की ¨जदगी की गाड़ी पटरी पर लौट आयी। हालांकि संध्या 6 बजे से पुन: धारा 144 लगा दी गई है। परंतु बुधवार से पूरी तरह से धारा 144 हटा लिया जाएगा। एसडीओ केके राजहंस ने बताया कि बुधवार से 144 धारा हटा लिया जाएगा, परंतु फिलहाल पुलिस बल तैनात रहेगा। मंलगवार को भी विधि व्यवस्था को लेकर एसडीओ केके राजहंस, डीएसपी कर्मपाल उरांव, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, अंचल अधिकारी विजय हेमराज खलको, थाना प्रभारी रविकिशोर प्रसाद डटे हुए थे। इधर, घटना के समय पुलिस और प्रशासन द्वारा संयम बरते जाने को लेकर यहां के दोनों समुदाय के लोगों ने प्रशासन की सराहना की।

chat bot
आपका साथी