नप बोर्ड की बैठक में 1.50 करोड़ की योजना स्वीकृत

झुमरीतिलैया नगर परिषद बोर्ड की बैठक मंगलवार को कोडरमा प्रखंड मैदान स्थित कौशल विकास केंद्र में हुई। अध्यक्ष प्रकाश राम की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पूर्व की कार्यवायी की संपुष्टी की गई। वहीं बैठक में वार्डों में सड़क निर्माण से जुड़े डेढ़ करोड़ की राशि की योजना की स्वीकृति दी गई

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 07:45 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 07:45 PM (IST)
नप बोर्ड की बैठक में 1.50 करोड़ की योजना स्वीकृत
नप बोर्ड की बैठक में 1.50 करोड़ की योजना स्वीकृत

झुमरीतिलैया : झुमरीतिलैया नगर परिषद बोर्ड की बैठक मंगलवार को कोडरमा प्रखंड मैदान स्थित कौशल विकास केंद्र में हुई। अध्यक्ष प्रकाश राम की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पूर्व की कार्यवाई की संपुष्टी की गई। वहीं बैठक में वार्डों में सड़क निर्माण से जुड़े डेढ़ करोड़ की राशि की योजना की स्वीकृति दी गई। साथ ही पीएम आवास के मृत लाभुक या जिनके संबंध में जानकारी नहीं प्राप्त हो रही है, उनके स्थान पर दूसरे लाभुकों को शामिल करने का निर्णय लिया गया है। सबसे खास शहर के सभी वार्डों के विद्युत खंभों में लाईट लगाने का निर्णय लिया गया। इसकी शुरूआत एक अक्टूबर से की जाएगी। सभी सदस्यों ने इस पर सहमति जतायी। 14 वां वित्त आयोग की राशि से शहर के चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण का निर्णय लिया गया। फिलहाल वैसे चौराहों का सौंदर्यीकरण करवाया जाएगा, जो एनएच अंतर्गत नहीं है। वहीं वैसे वार्ड जहां भूमि उपलब्ध है, दो तलीय सामुदायिक हॉल निर्माण का निर्णय लिया गया। वहीं बैठक में सदस्यों ने करमा मेडिकल कॉलेज शिलान्यास की जानकारी नहीं दिये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। साथ ही शहर के ज्वलंत मुद्दा पेयजल व विद्युत संकट का जमकर मामला उठाया गया। सदस्यों ने इसे गंभीर बताते हुए निदान निकालने की मांग रखी। बैठक में उपाध्यक्ष संतोष यादव, कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश कुमार, सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार, सहायक अभियंता शंभू नाथ ¨सह, जेई रत्नेश कुमार, सिटी मैनेजर अर¨वद कुमार, सीएमएम राकेश ¨सह, वार्ड पार्षद विशाल ¨सह, ¨पकी जैन, नीरज कर्ण, अरुण चंद्रवंशी, आशीष भदानी, शमीम आलम, अनुराग ¨सह, रीता देवी, आशा देवी, किरण देवी, रूबी यादव, पार्वती देवी, असगरी खातून, बालगो¨वद मोदी, राजू यादव, नप कर्मी शुभू यादव, विमल शर्मा, मिल्टन टंडन, राजेश केसरी, राजू राम के अलावा कई लोग मौजूद थे। बैठक के बाद सफाई कर्मियों ने वेतन वृद्वि और पीएफ से संबंधित मांग को लेकर बोर्ड को ज्ञापन सौंपा।

chat bot
आपका साथी