टीका लेने के डर से जंगल में भागे बिरहोर

मेडिकल टीम के पहुंचे की खबर मिलते ही घर छोड़ भागे काफी समझाने-बुझाने पर सिर्फ दो लोगों क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 07:34 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 07:34 PM (IST)
टीका लेने के डर से जंगल में भागे बिरहोर
टीका लेने के डर से जंगल में भागे बिरहोर

मेडिकल टीम के पहुंचे की खबर मिलते ही घर छोड़ भागे

काफी समझाने-बुझाने पर सिर्फ दो लोगों को दिया गया टीका संवाद सूत्र, मरकच्चो (कोडरमा): कोरोना वैक्सीन के प्रति जहां लोगों का भ्रम एवं गलत धारणा दूर हो रही है, वहीं मरकच्चो प्रखंड अंतर्गत तेलियामारन के बिरहोर समुदाय में कई भ्रांतियां अभी भी है। तेलिया मारन गांव के बिरहोर टोला में बुधवार को यह स्थिति देखने को मिली। बिरहोर टोला में वैक्सीन लगाने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को देख कर लोग डर गए और उन्हें वैक्सीन न लेना पडे़ इस वजह से बिरहोर महिला पुरुष बेरहवा जंगल में भाग गए। कोरोना का टीका लगाने के लिए मरकच्चो स्वास्थ्य विभाग की टीम साढ़े आठ बजे सुबह पहुंच गई। मेडिकल टीम को देखते ही बिरहोर टोला के बिरहोर परिवार सहित बेरहवा जंगल भाग गए। कोरोना का टीका देने के लिए डॉ राकेश कुमार,एएनएम संजुला कुमारी, कुमारी प्रेमलता, सहिया रौशन खातून, सहायिका मालती बिरहोरीन, स्वास्थ्य कर्मी बिनोद कुमार, सोनू सिंह पहुंचे थे। साढ़े आठ बजे से साढ़े 12 बजे तक टीम के द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद मात्र तीन पुरुष व 2 महिलाएं ही कोरोना का टीका लिया। इसमें शुरेश बिरहोर, सोमर बिरहोर, सूरज बिरहोर, मुन्नी बिरहोरीन, रत्नी बिरहोरिन के नाम शामिल हैं। उल्लेखनीय होगा कि मंगलवार को कोडरमा प्रखंड के झरनाकुंड बिरहोर टोला में दर्जनों बिरहोरों ने काफी उत्साह के साथ कोरोना का टीका लिया था।

chat bot
आपका साथी