जंगल से माइका खुदाई कर ले जा रहा वाहन जब्त

डोमचांच वनपाल रामेश्वर साव की अगुवाई में गठित टीम ने मंग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 06:02 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 06:02 PM (IST)
जंगल से माइका खुदाई कर ले जा रहा वाहन जब्त
जंगल से माइका खुदाई कर ले जा रहा वाहन जब्त

संवाद सूत्र, मरकच्चो (कोडरमा): डोमचांच वनपाल रामेश्वर साव की अगुवाई में गठित टीम ने मंगलवार को अवैध रूप से माइका ले जा रहे एक सवारी वाहन को जब्त किया है। बरियारडीह वन क्षेत्र के कोडरमा गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित बरियारडीह चौक के समीप से उक्त महिद्रा सवारी गाड़ी को जब्त किया गया है। रेंजर केके ओझा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गठित गश्ती दल ने यह कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि जोरासीमर जंगल से अवैध खनन कर माइका लेकर भाग रहे महिद्रा सवारी गाड़ी जेएच11डी-8582को पीछा कर बरियारडीह के समीप से जब्त कर लिया गया। हालांकि वाहन का चालक मौके से फरार होने में सफल रहा। उक्त वाहन में पचीस बोरी माइका लदा था। मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। गठित टीम में वनपाल रामेश्वर साव के अलावे वनरक्षी राजेश कुमार शर्मा, अमरेंद्र कुमार, राजेश कुमार यादव व मनोज कुमार मरांडी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी