गड्ढों से भरा है मरकच्चो-चौबे पथ, दुर्घटना की आशंका

दो जिलों को जोड़ने वाली मरकचो चौबे पथ की हालत काफी जर्जर हो गई है। उक्त सड़क पर जगह जगह बड़े छोटे इतने गड्ढे बन गए हैं कि पता ही नहीं चलता है सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है। गड्ढे में जलजमाव हो जाने के कारण राहगीरों व वाहन चालकों को सड़क का पता नहीं चल पाता है और लोग गड्ढे में गिर पड़ते हैं। मालूम हो कि इसी सड़क में क्षेत्र का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कर्मा धाम पड़ता है जहां प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु मिन्नतें मांगने जाते हैं ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 05:44 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 05:44 PM (IST)
गड्ढों से भरा है मरकच्चो-चौबे पथ, दुर्घटना की आशंका
गड्ढों से भरा है मरकच्चो-चौबे पथ, दुर्घटना की आशंका

संवाद सूत्र, मरकच्चो (कोडरमा): दो जिलों को जोड़ने वाले मरकच्चो चौबे पथ की हालत काफी जर्जर हो गई है। मिट्टी मोरम की इस सड़क पर जगह-जगह बड़े-छोटे इतने गड्ढे बन गए हैं कि राहगीरों व वाहन चालकों को सड़क का पता नहीं चल पाता है और लोग गड्ढे में गिर पड़ते हैं। मालूम हो कि इसी सड़क में क्षेत्र का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कर्मा धाम पड़ता है जहां प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु मन्नतें मांगने जाते हैं । उक्त सड़क की हालत महुआडांड़ कालीचरण पथ से कर्माधाम नवनिर्मित गेट के बाद से कर्माधाम होते हुए चौबे जाने वाली सड़क मिट्टी मोरम की सड़क है। जो काफी जर्जर हो चुकी है ।आए दिन उक्त सड़क पर दुर्घटना होते रहती है। क्षेत्र के लोगों ने महुआडांड़ के समीप बन रहे कर्मा धाम द्वार के बाद कर्मा धाम होते हुए चौबे तक कालीकरण पथ बनवाने की मांग की है। यह पथ कोडरमा व हजारीबाग जिले को जोड़ता है।

chat bot
आपका साथी