सिविल सर्विसेज में जाना चाहती है जिला टॉपर मनीषा

मैट्रिक परिक्षा में मरकच्चो प्रखण्ड के परियोजना उच्च विद्यालय देवीपुर की छात्रा मनीषा कुमारी ने 93.60 प्रतिशत अंक लाकर पूरे जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 07:22 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 06:16 AM (IST)
सिविल सर्विसेज में जाना चाहती है जिला टॉपर मनीषा
सिविल सर्विसेज में जाना चाहती है जिला टॉपर मनीषा

संवाद सूत्र, मरकच्चो (कोडरमा): जैक द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में मरकच्चो प्रखंड के  परियोजना उच्च विद्यालय देवीपुर की छात्रा मनीषा कुमारी ने 93.60 प्रतिशत अंक लाकर पूरे जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उसी विद्यालय की दूसरी छात्रा निकिता वर्मा ने 93 प्रतिशत अंक लाकर जिले की दूसरी टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है। जिले के दोनों टॉपर मरकच्चो प्रखंड के होने से प्रखंड के छात्र-छात्राओं मे खुशी का माहौल है। अभिभावकों व शिक्षाविद भी  टॉप किए बच्चों व उनके अभिभावकों कों बधाई दे रहें हैं। जिले मे टॉप स्थान प्राप्त करने वाली नीमाडीह निवासी मुखलाल यादव की पुत्री मनीषा कुमारी ने बातचीत के दौरान बताया कि वह अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं अपने गुरुजनों को देती है। मनीषा अपने रिजल्ट से बहुत खुश है। उसे पूरी उम्मीद थी की वह 92 प्रतिशत से अधिक का अंक प्राप्त करेगी। उसके पिता मुखलाल यादव स्टोन क्रशर व्यवसायी हैं, जबकि मां मुन्नी देवी गृहणी हैं। उसने बताया कि विद्यालय के समय के बाद वो अपने घर मे रोजाना चार घंटे की पढ़ाई करती थी। वो भविष्य मे सिविल सर्विस में जाकर देश की सेवा करना चाहती है। वहीं जिले की दूसरी टॉपर नावाडीह निवासी निकिता वर्मा ने बताया कि वो आगे चलकर इंजिनियरिग के क्षेत्र मे अपना भविष्य बनाना चाहती है। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता चंद्रदेव महतो माता सरोज वर्मा व शिक्षकगणों को दी। वो विद्यालय से घर आकर अपनी गृहणी माता के घरेलू कामों में हाथ बंटाते हुए रोजाना चार घंटे पढ़ाई किया करती थी। पेशे से निकिता के पिता चंद्रदेव महतो दिल्ली मे रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। निकिता के पिता ने बताया कि वो बेटी की सफलता से काफी खुश हैं और बेटी के द्वारा निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने में हर संभव सहयोग का प्रयास करेंगे।

श्री महेश एकेडमी के छात्रों ने किया बेहतर प्रदर्शन

डोमचांच: डोमचांच नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ स्थित श्री महेश एकेडमी के 68 विद्यार्थी मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम के साथ सफल हुए। झारखंड अधिविध परिषद, रांची द्वारा घोषित मैट्रिक परीक्षा फल, 2020 में श्री महेश एकेडमी के 59 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी और 09 विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त किया। एक छात्र का परिणाम अपूर्ण तथा दो छात्राएं मार्जिनल घोषित हुईं। उत्तीर्ण विद्यार्थियों में से 12 विद्यार्थी 80 प्रतिशत से अधिक प्राप्तांक के साथ उत्तीर्ण हुए। टॉप 12 विद्यार्थियों में अमन कुमार 91.4 प्रतिशत, आकाश कुमार रजक ने 90.6 प्रतिशत, प्रियांशु कुमार व साहिल कुमार ने 89.6 प्रतिशत, रितिक रोशन ने 89 प्रतिशत, अभिषेक मेहता ने 88 प्रतिशत, शुभम यादव ने 87.2 प्रतिशत, सोनी कुमारी ने 84.6 प्रतिशत, रेशमी कुमारी ने 83.8 प्रतिशत, ब्यूटी मेहता ने 81.2 प्रतिशत, गजाला परवीन ने 81 प्रतिशत और निशा राज ने 80.4 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण हुए। सभी सफल छात्र-छात्राओं को एकेडमी के निदेशक सुनील कुमार सिन्हा, प्राचार्या रीना दाराद ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

chat bot
आपका साथी