कोरोना के प्रति लोगों को करें जागरूक, विधि व्यवस्था रखें दुरुस्त: एसपी

संवाद सहयोगी कोडरमा पुलिस अधीक्षक डॉ. एहतेशाम वकारीब ने समाहरणालय स्थित पुलिस ऑफिस

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 08:21 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 08:21 PM (IST)
कोरोना के प्रति लोगों को करें जागरूक, विधि व्यवस्था रखें दुरुस्त: एसपी
कोरोना के प्रति लोगों को करें जागरूक, विधि व्यवस्था रखें दुरुस्त: एसपी

संवाद सहयोगी, कोडरमा: पुलिस अधीक्षक डॉ. एहतेशाम वकारीब ने समाहरणालय स्थित पुलिस ऑफिस के कॉन्फ्रेंस हॉल में मंगलवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान एसपी ने उपस्थित सभी थाना प्रभारियों से विधि व्यवस्था और बेहतर करने, आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण रखने समेत कई दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसपी डॉ. एहतेशाम ने कहा की थानों में लंबित कुर्की, फेरारी एवं आपराधिक मामलों का समय पर निपटारा करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा की सभी थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल, मास्क चेकिग अभियान चलाए साथ ही अवैध शराब के विरुद्ध अभियान जारी रखें। वहीं उन्होंने उपस्थित थाना प्रभारी से कहा की •िाले में कोरोना की ऱफ्तार बढ़ रही है, ऐसे में लोगों को जागरूक करें। सरकार द्वारा दिए गए गाइड लाइन का पालन करवाएं। बाजार व अन्य जगहों के साथ किसी भी त्योहार में भीड़ भाड़ नहीं लगे इस पर विशेष ध्यान दें। बैठक के दौरान उन्होंने थाने में आये फरियादीयों व पीड़िता के साथ न्यायसंगत कार्रवाई करने संबंधी भी निर्देश दिए। मौके पर एसडीपीओ अशोक कुमार, डीएसपी संजीव कुमार सिंह के अलावा सभी थाना प्रभारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

::::::::: एसपी ने किया पुरस्कृत :::::::::

अपराध समीक्षा बैठक के दौरान एसपी डॉ. एहतेशाम वकारीब ने अच्छे कार्य के लिए तिलैया थाना प्रभारी द्वारिका राम, किशल्य, कुणाल समेत 19 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनका हौसला बढ़ाया।

chat bot
आपका साथी