पुलिस ने किया अपहृत को बरामद

संवाद सूत्र मरकच्चो (कोडरमा) थाना क्षेत्र के पपलो पंचायत स्थित अम्बाडीह से सोमवार की दोपहर अ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 07:22 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 07:22 PM (IST)
पुलिस ने किया अपहृत को बरामद
पुलिस ने किया अपहृत को बरामद

संवाद सूत्र, मरकच्चो (कोडरमा): थाना क्षेत्र के पपलो पंचायत स्थित अम्बाडीह से सोमवार की दोपहर अपहृत हुए 50 वर्षीय ग्रामीण खूबलाल महतो को पुलिस ने घटना के एक दिन बाद ही मंगलवार की शाम थाना क्षेत्र के सीमावर्ती चौबे जंगल से सकुशल बरामद कर लिया है। वैसे अपहृत खूबलाल की कहानी पर पुलिस यकीन नहीं कर पा रही हे। थाना प्रभारी संजय कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार कि दोपहर मवेशी चराने गए उक्त व्यक्ति के अपहरण कि सूचना मिलने पर एसपी के निर्देशानुसार टीम गठित कर तकनीकी सेल के सहयोग से सोमवार कि शाम मरकच्चो व बिरनी थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी की,परन्तु पुलिस को सफलता नही मिली । मंगलवार की सुबह जब खूबलाल महतो ने अपने मोबाइल से अपने घर वालों से बात की तो पुलिस को उसका मोबाइल लोकेशन चौबे के आसपास का मिला। फिर पुलिस ने तकनीकी सेल के सहयोग से मंगलवार की शाम सीमावर्ती क्षेत्र हजारीबाग जिले के चौबे जंगल के पास छापेमारी कर जंगल के झाड़ी के समीप से उक्त व्यक्ति को सकुशल बरामद कर लिया। वहीं खूबलाल महतो ने बताया कि सोमवार की दोपहर जब वो मवेशी चराने गए थे। तभी दो लोग मोटरसाइकिल पर आए और उसे जबरन बिठा कर धरगुल्ली जंगल की ओर ले गए। वहां दो लोग और आए और उसे वहां बांध कर रखा। वे लोग उससे दो लाख रुपए की मांग कर रहे थे । काफी गिड़गिड़ाने के बाद वे लोग सत्तर हजार रुपया की फिरौती घर वालों से चौबे जंगल के पास मंगाने की बात कही। जिसे लेकर उसने अपने घर वालों से अपने मोबाइल से बात की । मंगलवार को शाम दो लोग उसे आटो में बैठाकर चौबे स्टेशन के पास ले कर आए । वहां से फिर एक बाइक में बिठाकर चौबे जंगल के पास लाकर छोड़ दिया और वे लोग कहीं छिप कर बैठ गए। इसी दौरान पुलिस उसके पुत्र के साथ वहां आ पंहुची और उसे अपने साथ लेकर थाना ले आए । वहीं थाना प्रभारी ने बताया की खूबलाल महतो द्वारा दिए जा रहे बयान में काफी संदेह प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है ।

chat bot
आपका साथी