तीन माह में नहीं मिले एक भी केस, पर नए वेरिएंट को लेकर रेस

संवाद सहयोगी कोडरमा जिले में पिछले तीन माह में कोरोना के एक भी पॉजिटिव मामले सामने न

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 07:27 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 07:27 PM (IST)
तीन माह में नहीं मिले एक भी केस, पर नए वेरिएंट को लेकर रेस
तीन माह में नहीं मिले एक भी केस, पर नए वेरिएंट को लेकर रेस

संवाद सहयोगी, कोडरमा : जिले में पिछले तीन माह में कोरोना के एक भी पॉजिटिव मामले सामने नहीं आए हैं। सितंबर, अक्टूबर व नवंबर में जिले में केस शून्य रहा। लेकिन पिछले दिनों दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के सामने आने से सतर्कता बढ़ा दी गई है। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मन की बात में भी इस वायरस को लेकर चिता जताई है। इस बाबत जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि सदर अस्पताल स्थित कोविड सेंटर में कोरोना के एक भी मरीज इलाजरत नहीं है। वहीं बीते पर्व त्योहारों एवं वैवाहिक लगन में में दूसरे शहर व राज्यों से आये लोगों से भी कोरोना फैलने जैसे कोई बात नहीं आयी है। परन्तु दक्षिण अफ्रीका में वेरिएंट ओमिक्रोन का मरीज मिलना खतरे की निशानी है। लोगों को चाहिए कि सावधानी के साथ सतर्कता बरते, भीड़ भाड़ वाले जगह में जाने से जरूर बचें तथा मास्क लगाएं। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल, विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों के साथ रांची पटना मार्ग स्थित झारखंड बिहार सीमावर्ती चेकनाका बाघीटांड़ में नियमित कोरोना जांच किया जा रहा है। जिले में अबतक करीब 392817 लोगों की जांच में 12798 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिला है।

::::::::::: वैक्सिनेशन व कोरोना जांच के आंकड़े::::::::::::

जिले के सदर अस्पताल सहित विभिन्न वैक्सीन का पहला डोज 368262 और दूसरा डोज 158387 लोगों को दिया जा चुका है। जिले में कुल करीब 5.3 लाख लोगों को वैक्सीन का दोनों डोज देने का लक्ष्य रखा गया है।

वहीं सदर अस्पताल सहित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में प्रतिदिन करीब चार से पांच सौ जांच हो रहे हैं।

दूसरी लहर में कोरोना के आंकड़े एक नजर

माह जांच पॉजिटिव मामले

मार्च 21--------- 11572 77

अप्रैल 21 31430 4792

मई 21 48353 4207

जून 21 36058 222

जुलाई 21 22560 70

अगस्त 21 20893 11

सितंबर 21 31915 00

अक्टूबर 21 12589 00

नवंबर 21 6405 00

chat bot
आपका साथी