17 को धनबाद से भारत दर्शन के लिए खुलेगी ट्रेन

संवाद सहयोगी झुमरीतिलैया (कोडरमा) इंडियन रेलवे कैटरिग टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 06:41 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 06:41 PM (IST)
17 को धनबाद से भारत दर्शन के लिए खुलेगी ट्रेन
17 को धनबाद से भारत दर्शन के लिए खुलेगी ट्रेन

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): इंडियन रेलवे कैटरिग टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड भारत सरकार का उद्गम, ने पर्यटकों के मांग पर कोडरमा होते हुए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी एवं शिर्डी ज्योतिर्लिंग दर्शन के साथ पश्चिम भारत दर्शन के लिए आस्था सर्किट स्पेशल पर्यटन ट्रेन चलाने की योजना बनाई है। इस ट्रेन का प्रतिदिन का किराया रुपया 900 प्रति व्यक्ति प्रतिदिन के दर से लिया जाएगा जो कि 12285 रुपये 12 रात व 13 दिन का भ्रमण होगा।

यह जानकारी देते हुए आइआरसीटी के धनबाद के एरिया आफिसर प्रवीन शर्मा व कोडरमा स्टेशन को आफिसर पंचावनंद ने बताया कि यह यात्रा 17 दिसंबर से को धनबाद से खुलेगी और गोमो ,कोडरमा ,गया ,तिलैया, राजगीर, नालंदा, बिहार शरीफ, बख्तियारपुर ,पटना, आरा ,बक्सर, दिलदारनगर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए' स्टैच्यू ऑफ यूनिटी महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग सोमनाथ ज्योर्तिलिग, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योर्तिलिग, शिर्डी, त्रिबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग तीर्थ स्थलों का दर्शन कराते हुए दिनांक 29. दिसंबर को वापस लौटेगी। इस पर्यटन ट्रेन का पैकेज कोड - 66 है । उपरोक्त तीर्थस्थल तीर्थयात्रियों के लिए कोरोना के निर्देशों को पालन करते हुए दर्शन करने के लिए खुल चुका है। यात्रा समावेश इस यात्रा में पर्यटकों के लिए स्लीपर क्लास से यात्रा, शाकाहारी भोजन, घूमने के लिए बस, रहने के लिए धर्मशाला की व्यवस्था तथा प्रत्येक कोच में सिक्यूरिटी गार्ड,मास्क और सेनेटाइजर की उपलब्धता एवं टूर एस्कॉर्ट की व्यवस्था की गई है। बुकिग इच्छुक पर्यटक यात्रा दूरभाष संख्या 9771440013( अरविद कुमार चौधरी वरीय पर्यवेक्षक) एवं कोडरमा के आफिसर पंचवानंद के मोबाइल नंबर 7991102475 से प्राप्त कर सकते है,। उन्होंने बताया कि इसमें 650 यात्री को सफर कराया जाएगा। जिसमें 400 टिकटें बुकिग हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी