किसान महासभा ने प्रखंड मुख्यालय में दिया एक दिवसीय धरना

संवाद सूत्र जयनगर (कोडरमा) अखिल भारतीय किसान महासभा के तत्वावधान में विभिन्न जन सवालों को ले

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 07:24 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 07:24 PM (IST)
किसान महासभा ने प्रखंड मुख्यालय में दिया एक दिवसीय धरना
किसान महासभा ने प्रखंड मुख्यालय में दिया एक दिवसीय धरना

संवाद सूत्र, जयनगर (कोडरमा): अखिल भारतीय किसान महासभा के तत्वावधान में विभिन्न जन सवालों को लेकर शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव राजेंद्र मेहता ने कहा कि किसान आंदोलन का एक वर्ष पूरा हुआ जिसके कारण सरकार को झुकना पड़ा और कृषि क्षेत्र में पीएम मोदी द्वारा बनाए गए कृषि कानून को वापस लेना पड़ा। राज्य कमेटी सदस्य इब्राहिम अंसारी ने कहा कि हेमंत सोरेन आज सरकार आपके द्वार, आपका अधिकार कार्यक्रम चला रही है यह सिर्फ एक जुमला है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था के 10 साल पूरे होने के बाद जिन लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए था उन्हें नहीं मिल पाया। तो यह कार्यक्रम करवा कर भी उसे लाभ नहीं मिल पाएगा। एक्टू के जिला संयोजक विजय पासवान ने कहा कि जयनगर प्रखंड तथा अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार काफी बढ़ गया है जिसे देखने वाला कोई नहीं है। कार्यक्रम को प्रखंड सचिव अशोक यादव, कौलेश्वर राणा, असगर अंसारी, सलीम अंसारी, शंभू नाथ वर्मा, राजेंद्र दास, पार्वती देवी आदि ने भी संबोधित किया और सरकार के खिलाफ भड़ास निकाली। धरना के उपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी अरूणा कुमारी को 11 सूत्री मांगों का स्मार पत्र सौंपा गया। जिसमें किसानों के धान तीन हजार रुपए प्रति क्विटल खरीदने, एक दिसंबर से हर पंचायत में पैक्स के माध्यम से किसानों के धान खरीदने, पंचायतों में दाखिल खारिज का शिविर लगाने, किसानों के बिजली बिल माफ करने, भूमिहीनों को 20 डिसमिल जमीन और खेती के लिए एक एकड़ जमीन देने, पर्चाधारी किसानों को जमीन पर कब्जा दिलाने, शीघ्र जमीन ऑनलाइन करने, किसानों के धान खरीद के नियम में लचीलापन लाने, खाद बीज समय पर वितरण करने, बारिश में क्षतिग्रस्त हुए मकानों का मुआवजा देने, गरीबों को आवास देने तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित लोगों को पेंशन देने आदि मांगे शामिल है। धरना की अध्यक्षता मुन्ना यादव ने किया जबकि संचालन चांद अख्तर ने किया। इस अवसर पर किशुन दास, सहदेव दास, रामेश्वर यादव, नारायण दास, किशोर दास, मेहंदी मियां, विजय राम, कलिया देवी, दुलारी देवी, संदीप कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी