शत प्रतिशत वोटरों का नाम सूची में करें शामिल : आयुक्त

संवाद सहयोगी कोडरमा मतदाता सूची प्रेक्षक-सह-आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 06:27 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 06:27 PM (IST)
शत प्रतिशत वोटरों का नाम सूची में करें  शामिल : आयुक्त
शत प्रतिशत वोटरों का नाम सूची में करें शामिल : आयुक्त

संवाद सहयोगी, कोडरमा : मतदाता सूची प्रेक्षक-सह-आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग कमल जॉन लकड़ा ने कोडरमा में चल रहे मतदाता विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया। आयुक्त ने कोडरमा परिसदन सभागार में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम का प्रखंडवार समीक्षा किया। उन्होंने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में नाम जोड़ने/हटाने/त्रुटियों की सुधार करने से संबंधित कार्यों को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। साथ ही मतदाता सूची में नाम जोड़ने से संबंधित आफलाइन व आनलाइन प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करते हुए सूची में नाम जोड़ने का निर्देश दिया। कहा मत का अधिकार सभी को है। ऐसे में शतप्रतिशत वोटरों का नाम सूची में शामिल करें। 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले एक भी व्यक्ति वोटर लिस्ट से वंचित ना हो यह प्रयास सभी को करना है। उन्होंने रंगीन फोटो युक्त वोटर लिस्ट की स्थिति की भी जानकारी लेते हुए शतप्रतिशत लक्ष्य पूरा करने को कहा। इस दौरान आयुक्त ने कोडरमा प्रखंड अंतर्गत मतदान केंद्र पहुंच मतदाताओं के सुपर चेकिग फॉर्म का जांच किया। उन्होंने मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने से संबंधित कार्यों का भी जायजा लिया एवं कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य रूप से प्रखंड कार्यालय कोडरमा उत्तरी मतदान केंद्र संख्या 70 और उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दु पश्चिमी भाग मतदान केंद्र संख्या-98 पहुंच मतदाताओं फॉर्म की जांच की। इस क्रम मे आयुक्त द्वारा संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ से फॉर्म 6, 7, 8 को लेकर भी जानकारी ली गई। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं के फॉर्म का सुपर चेकिग का कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर उपायुक्त आदित्य रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी जयपाल सोय, अंचल अधिकारी कोडरमा अनिल कुमार, अंचल अधिकारी चंदवारा राम रतन वर्णवाल व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी