बच्चे व पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को बांधा दोस्ती का बैंड

संवाद सहयोगी कोडरमा समर्पण तथा चाइल्डलाइन की ओर से कोडरमा थाना में चाइल्डलाइन से दोस्ती

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Nov 2021 08:27 PM (IST) Updated:Sun, 21 Nov 2021 08:27 PM (IST)
बच्चे व पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को बांधा दोस्ती का बैंड
बच्चे व पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को बांधा दोस्ती का बैंड

संवाद सहयोगी, कोडरमा: समर्पण तथा चाइल्डलाइन की ओर से कोडरमा थाना में चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में चाइल्डलाइन समन्वयक दीपक कुमार राणा ने बताया कि दोस्ती कार्यक्रम 14 से 21 नवंबर प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है और इस वर्ष का समापन कोडरमा थाने में किया गया है। उन्होंने बच्चों व पुलिस के साथ मित्रता व अधिकार संबंधी बातों के बारे में जानकारी दी। रामनारायण ठाकुर ने बच्चों से जुड़े मामले को थाने में प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने बताया कि थाने में चाइल्ड फ्रेंडली माहौल का निर्माण हो रहा है और बच्चों के मन से भय हटाने के लिए जागरूकता की जरूरत है। एससीएसटी थाना प्रभारी अमृता खालको ने कहा कि बच्चियों से संबंधित मामले पर तुरंत महिला थाना से सहयोग लें। चाइल्डलाइन सदस्य उमेश कुमार ने बताया कि चाइल्डलाइन 1098 भारत सरकार के सहयोग से 24 घंटे चलने वाली निशुल्क आपातकालीन सेवा है एवं जो कठिन परस्थिति में रहने वाले बच्चे को मदद करती है। मौके पर कोडरमा थाना से शिव कुमार शर्मा, सुरेंदर कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी व चाइल्डलाइन की सदस्य पिकी देवी, नूतन कुमारी, सुनीता कुमारी, अनिल कुमार सिंह, मनीष लहेरी, बसंती देवी, उतम घोष एवं बच्चे उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी