हर गरीब को मिले आयुष्मान भारत का लाभ: एसडीएम

संवाद सहयोगी कोडरमा स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर लाभ लोगों को मिले इसके लिए प्रशासन हर दिश्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 06:26 PM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 06:26 PM (IST)
हर गरीब को मिले आयुष्मान भारत का लाभ: एसडीएम
हर गरीब को मिले आयुष्मान भारत का लाभ: एसडीएम

संवाद सहयोगी, कोडरमा: स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर लाभ लोगों को मिले इसके लिए प्रशासन हर दिशा में कार्य कर रहा है। सदर अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जरूरतमंदों को आयुष्मान योजना से भी जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। इसे लेकर अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आयुष्मान योजना से वंचितों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया।

एसडीएम कुमार ने कहा कि जिनके पास गोल्डन कार्ड है, उनकी इलाज इसी प्रक्रिया के साथ करें। उन्होंने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान हेल्प डेस्क लगाने का निर्देश दिया। कहा कि अर्हता रखने वाले वैसे गरीब व असहाय व्यक्ति जिनके पास गोल्डन कार्ड नहीं है, उनका गोल्डन कार्ड बनाते हुए योजना के तहत समुचित इलाज करना सुनिश्चित करें, ताकि योजना का लाभ उन्हें मिल सके। साथ ही वैसे गरीब व असहाय व्यक्ति जिनका राशन कार्ड में नाम नहीं है, जिला आपूर्ति विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए राशन कार्ड बनाते हुए गोल्डन कार्ड बनाने का निर्देश दिया। आयुष्मान योजना के अंतर्गत कितने प्रकार के रोगों का इलाज किया जाता है, उसकी पूरी सूची सदर अस्पताल समेत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रदर्शित करने को कहा गया। साथ ही आयुष्मान योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए बैनर लगाने की बात कही गयी। ममता वाहन व एंबुलेंस की व्यवस्था को लेकर भी कई दिशा-निर्देश दिए गये। मरीजों व गर्भवती महिलाओं को प्रसव के बाद आयुष्मान किट देने को कहा गया। इस मौके पर दंत चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरद, अभिजीत बनर्जी डीपीसी आयुष्मान भारत, एपीआरओ अविनाश मेहता, निवास कुमार जिला समन्वयक, आयुष मित्र विजेंद्र कुमार, मुकेश कुमारर, महादेव पंडित, कृष्णकांत मानी, जीएनएम अर्चना व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी