बालश्रम एवं बाल विवाह रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

संवाद सहयोगी कोडरमा डोमचांच प्रखंड स्थित बेहराडीह पंचायत भवन में जिला बाल संरक्षण ईकाइ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 07:09 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 07:09 PM (IST)
बालश्रम एवं बाल विवाह रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
बालश्रम एवं बाल विवाह रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

संवाद सहयोगी, कोडरमा : डोमचांच प्रखंड स्थित बेहराडीह पंचायत भवन में जिला बाल संरक्षण ईकाई द्वारा बालश्रम, बाल विवाह एवं बाल शोषण की रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एलपीओ दिनेश कुमार पाल द्वारा जेएसएलपीएस के सक्रिय महिला सदस्यों को बालश्रम, बाल विवाह एवं बाल शोषण की रोकथाम के लिए उपाय एवं दुष्प्रभाव के बारे विस्तृत रूप से बताया। आउटरीच कार्यकर्ता कैलाश यादव द्वारा समेकित बाल संरक्षण योजना के तहत बच्चों को लाभान्वित किये जा रहे प्रायोजन के बारे में जानकारी दी गयी। जेएसएलपीएस बेहराडीह कलस्टर के सुरभी कुमारी व अन्य सक्रिय महिला सदस्य उपस्थित रही। इसके अतिरिक्त कोडरमा प्रखंड अंतर्गत बाल विकास परियोजना कार्यालय में ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति की मजबूतीकरण हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आंकड़ा विश्लेषक द्वारा ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक प्रतिमाह करने को कहा गया। बैठक में महिला पर्यवेक्षिका एवं आंगनवाड़ी सेविका उपस्थित रही।

chat bot
आपका साथी