अमृत महोत्सव को ले विविध प्रतियोगिताएं आयोजित

संवाद सूत्र डोमचांच आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कुमार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 07:04 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 07:04 PM (IST)
अमृत महोत्सव को ले विविध प्रतियोगिताएं आयोजित
अमृत महोत्सव को ले विविध प्रतियोगिताएं आयोजित

संवाद सूत्र, डोमचांच: आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर डोमचांच थाना परिसर में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बच्चों ने चित्रकला, निबंध व भाषण प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्वतंत्रता सेनानी विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता और निबंध प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने विचारों को रखा। सफल प्रतिभागियों को अंचल निरीक्षक निरंजन उरांव व थाना प्रभारी शशिकान्त कुमार ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पेंटिग प्रतियोगिता में आयुष कुमार, निबंध में दीप राज व भाषण प्रतियोगिता में राधिका ज्योति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं अमृत महोत्सव के तहत सीएम हाई स्कूल के मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमे जिप सदस्य शांतिप्रिया, समाजसेवी प्रदीप यादव, गुड्डू यादव, मनोज रजक ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुयआत की। प्रतियोगिता में डोमचांच के काराखुट व दुरोडीह की टीमों ने भाग लिया। खेल समाप्ति के कुछ देर पहले दुरोडीह की टीम ने लगातार दो गोल दाग कर मैच अपने नाम किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंचल निरीक्षक निरंजन उरांव ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं हमारे जीवन में सकारात्मक अवसर प्रदान करती है। मौके पर सतीश पांडेय, एसआई विकास पासवान, नवीन होरो, रवि कुमार, रोहित कुमार, राकेश रंजन कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी