दीपावली मिलन में डांडिया की रही धूम

झुमरीतिलैया के पानी टंकी रोड स्थित पार्वती देवी आरएस सर्राफ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 05:07 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 06:50 PM (IST)
दीपावली मिलन में डांडिया की रही धूम
दीपावली मिलन में डांडिया की रही धूम

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया : झुमरीतिलैया के पानी टंकी रोड स्थित पार्वती देवी आरएस सर्राफ रोटरी सभागार में महिला संगठन इनरव्हील एवं प्रेरणा शाखा के तत्वावधान में मंगलवार की देर शाम दीपावली मिलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वदेशी दीयों के अलावा एक छत के नीचे कई तरह के स्टाल भी लगाए गए। इस दौरान दोनों शाखाओं की महिलाओं ने हाथों में दीप लेकर नृत्य की प्रस्तुति की। डांडिया नृत्य पर आधी आबादी थिकरते नजर आई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इनरव्हील की अध्यक्ष माला दारूका, सचिव आशा गुप्ता, कार्यक्रम की परियोजना निदेशक काजल गुप्ता, रंजीता सेठ, रोटरी क्लब की अध्यक्ष रितु सेठ, मारवाड़ी युवा मंच शाखा प्रेरणा की सचिव दीपिका शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि आज की भागदौड़ की जिदगी में कुछ क्षण मनोरंजन के लिए भी समय निकालने की आवश्यकता है। ऐसे कार्यक्रमों के जरिये छीपी प्रतिभावों को भी बेहतर मंच मिलता है। वक्ताओं ने कहा कि स्वदेशी अपना कर ही हम देश का विकास कर सकते हैं। और आह्वान किया कि स्वदेशी झालर के साथ-साथ कुम्हारों द्वारा बनाए जा रहे दीपों की खरीदारी कर घर-आंगन के साथ घरों को रोशन करें यही दीपोत्सव का मकसद है। डांडिया कार्यक्रम में रितु सेठ गेंद पासिग में दीपिका बरहपुरिया विजेता रहीं। 5 घंटे तक चले इस कार्यक्रम में महिलाओं ने विभिन्न तरह के गेंद भी खेले। वहीं महिलाओं के द्वारा विभिन्न तरह के स्टाल भी लगाए गए, जहां सामान की खरीदारी भी की गई। इसमें आर्टिफिशिय ज्वेलरी के साथ बेडशीट घरों के सजावट के समान भी महिलाओं ने खरीदें। इस अवसर पर सरिता विजय, संतोष चैधरी, दीपाली भदानी, ज्योति संघई, अंजुला खाटुवाला, ज्योति पुजारा, प्रेरणा शाखा की खुशबू केडिया, ज्योति शेखवत, पिकी खेतान, अनिता परसरामपुरिया, दीपागुप्ता, रजनी अग्रवाल, रीदिमा अग्रवाल, सुमन सर्राफ, अंजना केडिया आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी