परमहंस बाबा का तीन दिवसीय समाधि पर्व संपन्न

संवाद सूत्र डोमचांच सब सत का मंत्र फूकने वाले श्री परमहंस बाबा का समाधि पर्व बुधवार को संपन्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 07:08 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 07:08 PM (IST)
परमहंस बाबा का तीन दिवसीय समाधि पर्व संपन्न
परमहंस बाबा का तीन दिवसीय समाधि पर्व संपन्न

संवाद सूत्र, डोमचांच: सब सत का मंत्र फूकने वाले श्री परमहंस बाबा का समाधि पर्व बुधवार को संपन्न हो गया। अंतिम दिन कालीमंडा में सुबह समाधि पूजन और चादरपोशी हुई, सुबह से लेकरदेर शाम तक बाबा के दरबार में विभिन्न लोगों ने आकर चादरपोशी कर माथा टेककर मन्नतें मांगी। वहीं दिन भर महाप्रसाद खिचड़ी और खीर वितरण के साथ पर्व का समापन हुआ। समाधि पर्व के अंतिम दिन विधायक डॉ. नीरा यादव ने परमहंस बाबा के समाधि स्थल पर पहुंचकर चादरपोशी की और माथा टेककर अमन चैन की दुआएं मांगी। डॉ. नीरा यादव ने धर्मशाला परिसर में सामूहिक रूप से खिचड़ी और खीर का प्रसाद भी ग्रहण किया। मौके पर देवेन्द्र मेहता, विनय मोदी, प्रभाकर लाल रावत, सुनील सिन्हा, परमेश्वर यादव, कारू सिंह, मौजूद थे। समाधि पर्व को लेकर बाबा के सेवक डॉ. विपिन वर्णवाल, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष लीलावती मेहता, रंजना पांडेय, संतोष मंडल, नरेश वर्णवाल, लता वर्णवाल, रिकी सिन्हा, अंजलि सिन्हा, दिगम्बर पांडेय, राजेन्द्र छावड़ा, बक्शी शिजन प्रसाद, अमन चावला, सत्यम वर्णवाल, सर्वजीत सिंह मखीजा, ओशो अंशुमन, ध्रुव शाश्वत, सतपाल सलूजा, अशोक सलूजा, सन्नी सलूजा, विवेक इंद्र गुरु, स्वर्णिम इंद्र गुरु, दिगम्बर पांडेय, रवि कुमार आयोजन को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई। उल्लेखनीय हो कि प्रत्येक वर्ष परमहंस बाबा के समाधि पर्व में हजारीबाग, रांची, बोकारो, रामगढ़, देवघर, धनबाद, गिरिडीह, जमशेदपुर, चतरा, बिहार, बंगाल सहित अन्य राज्यो से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर चादरपोशी करते हैं।

chat bot
आपका साथी