गेंहू बीज चोरी मामले का 24 घंटे में पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

गेंहू बीज चोरी मामले का 24 घंटे में पुलिस ने किया उछ्वेदन दो गिरफ्तार शहर के राजगढि़या रोड में मंगलवार को हुई गेंहू बीज की चोर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 06:59 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 06:59 PM (IST)
गेंहू बीज चोरी मामले का 24 घंटे में पर्दाफाश, दो गिरफ्तार
गेंहू बीज चोरी मामले का 24 घंटे में पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

संवाद सूत्र, झुमरीतिलैया : शहर के राजगढि़या रोड में मंगलवार को हुई गेंहू बीज की चोरी का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। महज 24 घंटे के अंदर पुलिस ने चोरी की गई गेंहू बीज को बरामद कर लिया और इस मामले में गेंहू बीज की चोरी करने वाले और चोरी के बीज खरीदने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि बजरंग नगर निवासी अनरवा तुरी पिता रामदेव तुरिया ने उक्त दुकान से चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जिसने पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर बताया कि उसने चोरी किया हुआ माल राजगढि़या रोड निवासी विनय कुमार तरवे पिता बालमुकुंद तरवे (आटा मील चालक) को बेच दिया था। जिसके आधार पर पुलिस ने विनय तरवे के मील से 22 बोरा गेंहू का बीज बरामद किया गया। जिसे साधारण पैकेट में पलट कर बेचने की तैयारी की जा चुकी थी। उन्होंने बताया कि चूंकि चोरी का माल बेचना व खरीदना दोनों ही कानूनन अपराध है, इसलिए विनय तरवे को भी गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत जेल भेजा गया है। ज्ञात हो कि मंगलवार रात्रि खाद-बीज दुकान में रखें गेंहू बीज के पैकेट, दुकान में रखे बैट्री इंवर्टर और 25000 रुपए नकदी की चोरी हुई थी। इस मामले मे पुलिस ने गेहूं बीज के पैकेट और बैटरी व इंवर्टर बरामद कर लिए हैं।

chat bot
आपका साथी