समाधि पर्व के दूसरे दिन श्रद्धालु भक्तों ने चादरपोशी

समाधि पर्व के दूसरे दिन श्रद्धालु संवाद सूत्र डोमचांच कोडरमा श्री परमहंस बाबा के तीन दिवसीय समाधि पर्व के दूसरे दिन मंगलवार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 07:56 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 07:56 PM (IST)
समाधि पर्व के दूसरे दिन श्रद्धालु भक्तों ने चादरपोशी
समाधि पर्व के दूसरे दिन श्रद्धालु भक्तों ने चादरपोशी

संवाद सूत्र, डोमचांच, कोडरमा: श्री परमहंस बाबा के तीन दिवसीय समाधि पर्व के दूसरे दिन मंगलवार को लोगों की भीड़ समाधि स्थल पर चादरपोशी के लिए उमड़ी। सुबह पांच बजे से ही समाधि स्थल पर चादरपोशी का कार्यक्रम शुरू हो गया था, जो देर रात तक जारी रहा। मौके पर जिप प्रधान शालिनी गुप्ता, बीडीओ उदय कुमार सिन्हा समेत सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बाबा की समाधि पर चादरपोशी की। चादर चढ़ाने के लिए दूर-दराज से सैकड़ों लोग पहुंचे। बाबा की समाधि पर परमहंस बाबा की जय के नारे गुंजायमान रहे। इस दौरान लंगर का भी आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। बाबा के समाधि पर्व पर झारखंड के रांची, हजारीबाग, गिरिडीह, बोकारो, जमशेदपुर, धनबाद, चतरा, रामगढ़, देवघर, बिहार के पटना, भागलपुर, गया, बिहार शरीफ, नवादा, समस्तीपुर, पूर्णिया, बंगाल के बांकुड़ा, आसनसोल, कोलकाता, बर्धमान, कुलटी, बराकर, आंध्र प्रदेश के हैदराबाद, काकीनाडा, मध्य प्रदेश के जबलपुर, बालाघाट, खंडवा, शिवनी,भोपाल, सिहोर, छिदवाड़ा, उत्तर प्रदेश के वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल जंक्शन, गोरखपुर, आगरा, तमिलनाडु के चेन्नई, छत्तीसगढ़ के रायपुर, रायगढ़, बिलासपुर, अंबिकापुर, जशपुर, भिलाई के अलावा पंजाब, दिल्ली, उड़ीसा आदि जगहों से लोग पहुंच रहे हैं। वहीं समाधि पर्व को सफल बनाने में गणेश प्रसाद, आलोक इंद्र गुरु, संजय सिन्हा, आनंद बर्णवाल, नंदकिशोर शर्मा, नरेश बर्णवाल, संजय मोदी, डॉ बिपिन बर्णवाल, डॉ धीरेंद्र सिंह, राखी सिंह, रंजना पाण्डेय, रजनी सिन्हा, चंद्रावली गुरु, लता बर्णवाल, मंजू देवी, गुड्डी बर्णवाल, बबीता देवी, अजित कौर, अशोक छाबड़ा, राजेश छाबड़ा, मीनू छाबड़ा, निशांत छाबड़ा, कुशल छाबड़ा, अवीना छाबड़ा, शिवानंद प्रसाद, रामलखन राणा, शारदा राणा, लाटो राणा, सहदेव यादव, विनोद राय, मोनू शर्मा आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी