पीडीएस दुकान संचालिका से ई-पाश मशीन छीनकर हुआ फरार

सतगांवां थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह पंचायत के बाद ग्राम में पीडी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 07:37 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 07:37 PM (IST)
पीडीएस दुकान संचालिका से ई-पाश मशीन छीनकर हुआ फरार
पीडीएस दुकान संचालिका से ई-पाश मशीन छीनकर हुआ फरार

संवाद सूत्र, सतगावां, कोडरमा: सतगांवां थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह पंचायत के बाद ग्राम में पीडीएस दुकान संचालिका से ई-पाश मशीन छीनकार फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। शिकायत के आलोक में डीएसओ ने प्राथमिकी दर्ज करवाने का निर्देश दिया है। इसे लेकर पीडीएस दकान संचालिका भारती महिला मंडल के अध्यक्ष लालो देवी, सचिव ममला देवी, व कोषाध्यक्ष गायत्री देवी ने सतगांवां थाना में अंबाबाद निवासी सुरेंद्र रविदास एवं गांवां निवासी जितेंद्र कुमार के विरुद्ध् सतगांवां थाना में आवेदन दिया है। आवेदन के माध्यम से महिला मंडल के प्रतिनिधियों ने कहा है कि ई-पाश मशीन से ही नियमित रूप से लाभुकों के बीच राशन वितरण किया जाता है। दिनांक 24 अक्टूबर को जब वे लोग दुकान पर राशन का वितरण कर रही थीं, तभी दोनों व्यक्ति आए और मशीन लेकर फरार हो गए। फोन पर कई बार आग्रह के बाद भी वे लोग मशीन नहीं दे रहें है। इससे राशन वितरण ठप हो गया है। महिलाओं ने कहा है कि संबंधित व्यक्ति के घर जाकर मशीन देने को कहा तो जान मारने की धमकी देते हुए कहा कि जो करना है कर लो मशीन नहीं देंगे। इधर, मामले को लेकर डीएसओ व एमओ ने भी संबंधित व्यक्ति से बात कर मशीन वापस करने को कहा, लेकिन ई-पाश मशीन नहीं मिल पाया। लिहाजा कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी