ग्रामीणों ने श्रमदान कर शुरू किया सड़क निर्माण

संवाद सहयोगी सतगावां कोडरमा सतगावां थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित कोठियार पंचायत के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 07:30 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 07:30 PM (IST)
ग्रामीणों ने श्रमदान कर शुरू किया सड़क निर्माण
ग्रामीणों ने श्रमदान कर शुरू किया सड़क निर्माण

संवाद सहयोगी, सतगावां, कोडरमा : सतगावां थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित कोठियार पंचायत के झरनवा घाटी में स्थानीय युवा विरेन्द्र कुमार ने पहल कर ग्रामीणों के सहयोग से श्रमदान कर सड़क निर्माण शुरू किया है। झरनवा घाटी की यह सड़क बनने से कोठियार से जानपुर भाया निरूपहाड़ी होते कोडरमा जिला मुख्यालय की दूरी लगभग बीस किलोमीटर कम हो जाएगी। साथ ही साथ सतगावां से कोठियार होते हुए लोग जिला मुख्यालय जा सकते हैं। सड़क नहीं बनने से यह इलाका काफी उपेक्षित था। स्थानीय लोगों के अनुसार बीस वर्ष पूर्व कोठियार से जानपुर सड़क के लिए टेंडर हुआ था, पर ठेकेदार ग्रेड वन कर उग्रवादियों के डर से काम छोड़ भाग गए। झरनवा घाटी के सड़क खराब रहने के कारण लोग इस रास्ते में नहीं जाते थे। कई बार लोगों ने इस रास्ते को बनाने के लिए जिला प्रशासन से मांग की थी, लेकिन इस सड़क पर कोई पहल नहीं की गई थी। इससे ग्रामीणों में रोष था। अंत में लोगों ने निश्चय किया खुद ही सड़क बनाने की। इसमें विरेंद्र का पहल काफी कारगर रहा। इस सड़क खजुरीया, नावाडीह, घोड़ाकरण, मुर्गियाचक, करमा टांड़, से अनंतपुर, कानीकेंद को मिलाता है। श्रमदान में विरेन्द्र के अलावा जमटोटो के विकास कुमार, दोनैया के रामलखन राय, कोठियार के उपेंद्र यादव, काली राय, अरविद कुमार, सुरेंद्र राय, विजय राय, जमुना भगत, वैसाखी रतनपुर के रामखेलावन राय, पप्पू राय,प्रितम राय,गिरधारी राय,अनिल राय, राजेश राय,लिलो राय, बिनोद राय,रामखेलावन राय,जागो राय,गोविद टूडू आदि ग्रामीण शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी