सेक्रेड स्कूल की छात्राओं को किया गया सम्मानित

अमृत महोत्सव के अवसर पर तिलैया थाने में आयोजित विविध प

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 06:12 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 06:12 PM (IST)
सेक्रेड स्कूल की छात्राओं को किया गया सम्मानित
सेक्रेड स्कूल की छात्राओं को किया गया सम्मानित

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): अमृत महोत्सव के अवसर पर तिलैया थाने में आयोजित विविध प्रतियोगिताओं में सेक्रेड हार्ट स्कूल की तीन छात्राओं ने बाजी मारी है। पेंटिग प्रतियोगिता में प्रिया श्रीवास्तव को प्रथम, भाषण प्रतियोगिता में मेघा सिंह को तृतीय और निबंध प्रतियोगिता में अंशिका सिंह को तृतीय स्थान मिला है। इस सफलता के लिए शनिवार को स्कूल परिसर में तीनों छात्राओं को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव प्रमोद कुमार और प्राचार्य नवीन कुमार ने बच्चों की प्रतिभा को सराहा और कहा कि इस विद्यालय के बच्चे हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। चाहे गीत-संगीत हो, नृत्य हो, खेलकूद हो, पेंटिग हो, भाषण हो या निबंध प्रतियोगिता। उन्होंने यह भी कहा कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है। इससे उनके वाचन और लेखन कौशल का विकास भी होता है। बच्चों की सफलता पर शिक्षकों में प्रवीण कुमार, किशोर कुणाल, राजन कुमार, सुभय कुमार, विशाल आनंद, जेपी सिंह, संजय तिवारी, कविता झा, रजनी बाला, फयाज कैसर, रमेश कुंज, सुनील सिंह, शंकर कुमार, राशिद हुसैन, विजय प्रकाश, साजन कुमार, पायल सिंह, संजय सिन्हा, संजय मिश्रा, राकेश पांडेय समेत अन्य शिक्षकों ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

chat bot
आपका साथी