दो दिवसीय जूडो प्रतियोगिता का समापन

कोडरमा जिला जूडो संघ के तत्वावधान में सेक्रेड हाट

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 06:19 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 06:19 PM (IST)
दो दिवसीय जूडो प्रतियोगिता का समापन
दो दिवसीय जूडो प्रतियोगिता का समापन

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): कोडरमा जिला जूडो संघ के तत्वावधान में सेक्रेड हार्ट स्कूल में नौंवा कोडरमा जिला स्तरीय जूडो दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के समापन के दिन सभी खिलाड़ियों को मोमेंटो मेडल और प्रमाण पत्र देकर कोडरमा जिला जूडो संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार महासचिव प्रिस मिश्रा वरीय उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर जूडो संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जूडो खेल के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने यह भी बताया कि कोडरमा जिला जूडो संघ पिछले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में झारखंड चैंपियन रहा है उन्होंने बताया कि जूडो सचिव प्रिस मिश्रा द्वारा सिखाए गए कोडरमा जिला में सैकड़ों राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय खिलाड़ी तैयार कर लिए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 2010 में कोडरमा जिला जूडो संघ का गठन किया गया था, जिसमें जिले के पुलिस अधीक्षक को जिला जूडो संघ के संरक्षक के पद पर मनोनीत किया गया था। गर्व की बात है कि अभी तक जितने भी कोडरमा जिला के पुलिस अधीक्षक आए सबों ने कोडरमा जुडो संघ में संरक्षक पद पर रहकर जूडो को बढ़ावा दिया है। वर्तमान के पुलिस अधीक्षक गौरव कुमार ने बालिका वर्ग की जूडो प्रतियोगिता में उपस्थित होकर काफी देर तक बालिकाओं की प्रतियोगिता देखी और काफी सराहना की। इस प्रतियोगिता में सेक्रेड हार्ट स्कूल के अलावा मॉडर्न पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, कौन्डिन्या पब्लिक स्कूल, बीआर इंटरनेशनल इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, इटखोरी चतरा (अतिथि टीम) जेजे कालेज की टीम को शामिल किया गया था। रेफरी की भूमिका अविनाश कुमार, कौशल कुमार, धीरेंद्र राणा, अनन्या प्रकाश, लक्ष्मी सिंह, खुशी सिंह शुभम केसरी प्रवीण कुमार ने निभाई।

chat bot
आपका साथी