कंक्रीट रहित स्थानांतरित भवन का किया गया निर्माण

रेलवे नान इंटरलाकिग कार्य को देखते हुए कंक्रीट युक्त भवन नहीं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 05:57 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 05:57 PM (IST)
कंक्रीट रहित स्थानांतरित भवन का किया गया निर्माण
कंक्रीट रहित स्थानांतरित भवन का किया गया निर्माण

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया : रेलवे नान इंटरलाकिग कार्य को देखते हुए कंक्रीट युक्त भवन नहीं बनाते हुए तकनीकी का इस्तेमाल कर स्थानांतरित भवन रिलेहट बना रही है। यह भवन पूर्ण रूप से स्टील स्ट्रक्चर पर निर्मित हो रहा है जो चारो ओर बोल्ट के सहारे निर्मित हो रहा है। भवन पूर्ण रूप से भूकंपरोधी है इसके अलावा तापमानरोधी भी है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इस भवन को रातोंरात किसी भी स्थान पर स्थानांतरित किया जा सकता है। रेलवे से किसी भी परियोजना के कार्यों को अंजाम देने के लिए सुगमता से कम लागत एवं कम से कम समय में परियोजना के कार्य होने तक निर्माण किया जा सकता है। कार्य पूर्ण होने पर इसे किसी भी स्थान पर स्थानांतरित किया जा सकता है। यह भवन दूसरे रेलमंडल में बहुमंजिला भी बनाया जा रहा है। इसकी विशेषता को देखते हुए आगे भविष्य को रेलवे को निर्माण संबंधित काफी कम खर्च करने होगें। कोडरमा में रेलवे स्टेशन में यह धनबाद रेल मंडल का रिलेहट का निर्माण हो रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य कोडरमा रेलवे स्टेशन में वित्तीय 2022 के पहले नन इन्टरलॉकिग के कार्य के लिए किया जा रहा है। नन इंटरलॉकिग के कार्य के समय धनबाद कोडरमा गया के रास्ते होकर चलने वाली कई ट्रेनों को रद किया जा सकता या मार्ग परिवर्तित होगा। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। नन इंटरलाकिग कार्य होने के बाद कोडरमा रेलवे स्टेशन पर किसी भी प्लेटफार्म पर ट्रेन का आवागमन शुरू हो जाएगा। रिलेहट का निर्माण ऐसरा नेक्नोफैब इंजीनीयर्स द्वारा किया जा रहा है। कंपनी के सुपरवाइजर राजू राम ने बताया कि 11 मीटर लंबा और 6 मीटर चौड़ा इस रिलेहट में दो रूम का निर्माण 5 गुणा 6 मीटर का किया जा रहा है और यह लगभग अगले 4 दिनों में बनकर तैयार हो जाएगा। इसका निर्माण लगभग 25 दिन में पूरा हो जा रहा है।

chat bot
आपका साथी