टीकाकरण के सौ करोड़ का लक्ष्य पूरा होने पर भाजपाइयों में हर्ष

भारत देश में कोविड-19 टीकाकरण के एक सौ करोड़ का लक्ष्य पूरा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 06:30 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 06:30 PM (IST)
टीकाकरण के सौ करोड़ का लक्ष्य पूरा होने पर भाजपाइयों में हर्ष
टीकाकरण के सौ करोड़ का लक्ष्य पूरा होने पर भाजपाइयों में हर्ष

संवाद सहयोगी, कोडरमा : भारत देश में कोविड-19 टीकाकरण के एक सौ करोड़ का लक्ष्य पूरा हो जाने पर भारतीय जनता पार्टी कोडरमा जिला यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य की प्रशंसा करते हैं। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लगातार प्रयास से यह परिणाम है कि देश में आज करोना टीकाकरण एक सौ करोड़ आकड़ा पार कर लिया है। कोडरमा विधायक डा. नीरा यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयास से आक्सीजन की कमी को दूर करने में देश अब पूरी तरह आत्मनिर्भर हो गया है। जिला अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी ने कहा कि जिस हिसाब से देश में टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है इससे अनुमान है कि तीसरी लहर से देश में अब ज्यादा लोग प्रभावित नहीं होंगे। देश के लोग अब पूरी तरह अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं और सभी मंडलों के अध्यक्षों को कहा कि आप लोग भी अपने अपने क्षेत्रों में कोरोना वारियर को सम्मानित करने का कार्य करें। जिला महामंत्री अनूप जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच का यह परिणाम है कि 269 दिनों में एक सौ करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा पार कर लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को कोडरमा जिला आभार व्यक्त करते है आभार व्यक्त करने वालों में वरिष्ठ नेता रमेश सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष रामचंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह ,रवि मोदी ,प्रकाश राम ,जिला उपाध्यक्ष देवनारायण मोदी ,शिवेंद्र सिन्हा, जूही दासगुप्ता, जयप्रकाश राम ,शिव लाल सिंह ,बिदी बिहारी, जिला महामंत्री राजकुमार यादव, मंत्री शशि भूषण चौधरी, सुधीर सिंह ,कांति देवी, महेंद्र यादव, बैजनाथ यादव ,जिला मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर जोशी, मनोज कुमार झुन्नु, सोशल मीडिया प्रभारी आकाश वर्मा ,पिटू भारती ,प्रवीण पांडेय,कोषाध्यक्ष सुभाष मोदी, कामिनी देवी, सूरज प्रताप मेहता, बैजनाथ दास, वासुदेव शर्मा, गोपाल कुमार गुतुल, राजेश सिन्हा, इंद्र मोदी, संजय शर्मा, नवीन चौधरी, रेखा भदानी, रीता लोहानी, अमर सिंह, रामबालक चौधरी, उदय सिंह, अविनाश चंद्रवंशी आदि ने बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी