स्वरोजगार को बनाए आर्थिक उन्नति का आधार : नीरा

संवाद सहयोगी कोडरमा लाए है त्योहार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत राज्यस्तरीय बैंकस

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 07:58 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 07:58 PM (IST)
स्वरोजगार को बनाए आर्थिक उन्नति का आधार : नीरा
स्वरोजगार को बनाए आर्थिक उन्नति का आधार : नीरा

संवाद सहयोगी, कोडरमा : लाए है त्योहार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति के तत्वावधान में बैंक आफ इंडिया क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फरेंदा स्थित पंचायत रिसोर्स सेंटर में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक डा. नीरा यादव, उपायुक्त आदित्य रंजन, बैंक आफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक सैयद असद मेहंदी व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान 840 बैंक खातों में 30 करोड़ 75 लाख 40 हजार रुपये के ऋण वितरित किए गए। इसमें प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम, महिला स्वयं सहायता समूह, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा आदि की राशि शामिल थी। विधायक डॉ. नीरा यादव ने कहा कि क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के आयोजन के लिए बैंक ऑफ इंडिया बधाई के पात्र हैं, जो स्वरोजगार से जोड़ने हेतु ऋण मुहैया करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं है कि सभी को सरकारी नौकरी मिले, स्वरोजगार से भी आर्थिक उन्नति हासिल की जा सकती है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि कोडरमा जिला में जो भी कार्य चल रहा है, उसे मिलकर बढ़ाएं। उन्होंने बैंक आफ इंडिया को ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह का कार्यक्रम करने का आग्रह किया। उन्होंने कोडरमा के एक बेहतरीन और समृद्ध कोडरमा बनाने की बात दोहराई। उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि हमारे क्षेत्र के लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने का बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम किया जाना एक अच्छी पहल है। रोजगार का सबसे अच्छा माध्यम स्वरोजगार है। आप अपने क्षेत्र में इसका ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करें। ऋण योजना से संबंधित लाभ लेने पर किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर जिला प्रशासन द्वारा उसका समाधान किया जाएगा। बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक सैयद असद मेहदी ने कहा कि वित्त विभाग के वित्तीय सेवा के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के तत्वावधान में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी पड़ गई थी, जिसे इस कार्यक्रम के जरिए गति प्रदान किए जाने का प्रयास है। कार्यक्रम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, झाऱखंड राज्य ग्रामीण बैंक, केनरा बैंक, एक्सिस बैंक, जेएसएलपीएस, बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान व अन्य संस्थानों का ऋण से संबंधित स्टॉल लगाया गया था। मौके पर भूपेन्द्र नारायण सिंह उपप्रबंधक, चीफ मैनेजर बैंक ऋफ इंडिया संतोष कुमार सिन्हा, जिला अग्रणी प्रबंधक महेश प्रसाद, जिला कृषि पदाधिकारी सुरेश तिर्की, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, चैंबर ऑफ कामर्स के प्रतिनिधि, राइस मिल के संचालक, महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी