ढाब की टीम ने हरिणो टीम को हराया

अखंड ज्योति क्लब द्वारा नॉकआउट फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच ढ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 08:13 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 08:13 PM (IST)
ढाब की टीम ने हरिणो टीम को हराया
ढाब की टीम ने हरिणो टीम को हराया

संवाद सहयोगी, कोडरमा : अखंड ज्योति क्लब द्वारा नॉकआउट फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच ढाब बनाम हरिणो के बीच खेला गया। निर्धारित 30-30 मिनट के खेल में दोनों टीमें शानदार खेल का प्रदर्शन कीं और अपने खेल से खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया। इस खेल में ढाब की टीम ने हरिणो टीम को 2-0 से हरा कर खिताब अपने नाम किया। खेल के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, प्रखंड प्रधान लीलावती देवी पूर्व विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण प्रसाद यादव, मुखिया महेन्द्र यादव युवा नेता कृष्णा यादव ने संयुक्त रूप से विजेता टीम को कप देकर सम्मानित किया। मौके पर मुख्य अतिथि मनोज कुमार यादव ने कहा कि सेल में सिर्फ रोजगार और शरीर को फायदा नहीं मिलता बल्कि खेल अनुशासन सिखाता है। उन्होंने कहा कि खेल को खेल के माध्यम से एक दूसरे को जानने पहचानने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए खेल में हार और जीत खेल का दो पहलू है। खेल में निर्णायक विक्की कुमार सह निर्णायक भुवनेश्वर कुमार व सुधीर कुमार ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन उदय कुमार ने किया। मौके पर पंचायत समिति सदस्य सहोदरी देवी समाजसेवी महेन्द्र पंडित, सुरेश यादव, राजेश यादव, विरेन्द्र यादव, नारायण पंडित, प्रवीण यादव महेश यादव, विनोद यादव ,उमेश यादव, विरेन्द्र पासवान, सुरेश यादव, महेंद्र पंडित, रिकुं कुमार ,विक्की यादव , काली यादव ,संजय यादव ,विरेन्द्र प्रभाकर, अजीत यादव, दिलीप यादव ,राजन पंडित, उमेश पासवान, संजित यादव, सुभाष पंडित, अनिल यादव ,दिनेश राम ,अशोक पासवान, मंटू यादव, दामोदर सिंह, समेत सैकड़ों खेल प्रेमी व ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी