दुर्घटना के बाद हरकत में आया रेल प्रशासन, पर नहीं बची घायल की जान

हेलो कंट्रोल रूम धनबाद..। हटिया इस्लामपुर का चालक बोल रहा हू

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 07:28 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 07:28 PM (IST)
दुर्घटना के बाद हरकत में आया रेल प्रशासन, पर नहीं बची घायल की जान
दुर्घटना के बाद हरकत में आया रेल प्रशासन, पर नहीं बची घायल की जान

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया: हेलो कंट्रोल रूम धनबाद..। हटिया इस्लामपुर का चालक बोल रहा हूं। कोडरमा गझंडी के बीच एक व्यक्ति का इंजन से टक्कर हो गया है और इमरजेंसी है। मंगलवार को हटिया-पटना इस्लामपुर स्पेशल ट्रेन के चालक की सूचना के बाद कोडरमा स्टेशन प्रबंधक एके सिंह, पीडब्ल्यूआइ आनंद मोहन सक्रिय हो गए। आरपीएफ व जीआरपी को इसकी सूचना दी गई। जवान और ट्रैक मैन सक्रिय हो गए। बिना समय गवाएं घायल व्यक्ति को मालगाड़ी के गार्ड बोगी में लाद कर कोडरमा स्टेशन लाया गया। पर, बदकिस्मती थी कि इतनी मेहनत के बाद भी घायल की सांस थम गई। कोडरमा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी जवाहरलाल ने 108 एंबुलेंस को भी बुला लिए थे। स्टेशन पर रेलवे के अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. शैलेश कुमार भी पहुंच चुके थे। लेकिन स्टेशन पर पहुंचने के पहले ही उसकी मौत मालगाड़ी में हो चुकी थी।

क्या है मामला

कोडरमा स्टेशन से गुजरने के बाद रेलवे ट्रैक की पोल संख्या 395 /12-14 टीचर्स ट्रेनिग कालेज के समीप लगभग 55 वर्षीय एक व्यक्ति हाथ में मुर्गा ले जा रहा था। इसी दौरान रेलवे ट्रैक क्रास कर रहा था, तभी पीछे से हटिया-पटना एक्सप्रेस के इंजन से टकरा गया और ट्रैक पर ही गिर गया। सुपर एक्सप्रेस के चालक द्वारा कंट्रोल को इसकी सूचना दी गई। कार्य कर रहे ट्रैक मैन चंद्रदेव कुमार साह एवं नीतीश कुमार ने गझंडी से कोडरमा की ओर आ रही मालगाड़ी को रुकवा कर गार्ड बोगी में घायल को भेजा। कोडरमा स्टेशन पर सीएमओ डाक्टर शैलेश कुमार, जीआरपी थाना प्रभारी शिव शंकर प्रसाद, आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी जवाहरलाल जवानों के साथ मुस्तैद थे। उसे कोडरमा सदर अस्पताल भेजने की तैयारी थी, ताकि उसका बेहतर इलाज हो सके। लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत हो गई थी। खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।

chat bot
आपका साथी