अब ट्रेनों में लकड़ी लादनेवालों की खैर नहीं

कोडरमा आरपीएफ ने मंगलवार को ट्रेन संख्या 03553 वाराणसी-आसन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 06:11 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 06:11 PM (IST)
अब ट्रेनों में लकड़ी लादनेवालों की खैर नहीं
अब ट्रेनों में लकड़ी लादनेवालों की खैर नहीं

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया : कोडरमा आरपीएफ ने मंगलवार को ट्रेन संख्या 03553 वाराणसी-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन में अवैध रूप से लकड़ी ढुलाई को लेकर सघन चेकिग अभियान चलाया। अभियान में पांच क्विटल लकड़ी पकड़ा गया। साथ ही लकड़ी ढोनेवाले तिलैया निवासी बालकिशुन तुरी व कौशल्या देवी को चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया। आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी जवाहर लाल ने बताया कि अवैध रूप से लकड़ी ढोनेवालों की खैर नहीं। जब्त लकड़ी वाले दोनों लोगों से वाणिज्य विभाग द्वारा पंद्रह सौ रुपये जुर्माना लेकर छोड़ दिया गया। इस अभियान में उप निरीक्षक कुमार नयन सिंह, आरक्षी मुद्रिका कुमार, विपीन कुमार, महिला आरक्षी प्रीति कुमारी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी