कंप्यूटर कोर्स पूरा कर चुके विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में डीईजीएस में कंप्यूटर का प्रशिक्षण

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 06:57 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 06:57 PM (IST)
कंप्यूटर कोर्स पूरा कर चुके विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
कंप्यूटर कोर्स पूरा कर चुके विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

संवाद सहयोगी, कोडरमा : परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में डीईजीएस में कंप्यूटर का प्रशिक्षण पूरा हुआ। इसमें भाग लेने वाले छात्र-छात्रों का कोर्स पूरा होने पर फाइनल परीक्षा ली गई। जिला प्रशासन ने समाहरणालय परिसर में डीईजीएस कंप्यूटर ट्रेनिग की शुरुआत की है। यहां सुबह आठ से रात आठ बजे तक हर घंटे 20-20 लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उनके अलावा सरकारी कर्मियों को भी इस सेंटर में कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अब तक जिन विद्यार्थियों का प्रशिक्षण कोर्स पूरा हो चुका है, उनकी दक्षता को परखने के लिए परीक्षा ली गई। अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने परीक्षा केंद्र पहुंच कर परीक्षा का जायजा लिया। उन्होंने सभी छात्र-छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। परीक्षा में करीब 300 से अधिक छात्र-छात्रों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी