एक्सीलेंट 200 के लिए चयन परीक्षा आज, मिलेगा निश्शुल्क प्रशिक्षण

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के मद्देनजर अब जिले के युवाओं को भटक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 06:51 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 06:51 PM (IST)
एक्सीलेंट 200 के लिए चयन परीक्षा आज, मिलेगा निश्शुल्क  प्रशिक्षण
एक्सीलेंट 200 के लिए चयन परीक्षा आज, मिलेगा निश्शुल्क प्रशिक्षण

संवाद सहयोगी, कोडरमा : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के मद्देनजर अब जिले के युवाओं को भटकने की आवश्यकता नहीं है। जिला प्रशासन की ओर से एक्सीलेंट 200 की शुरुआत की जा रही है। इसमें चयनित विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क कोचिग दी जाएगी।

चयन परीक्षा का आयोजन सोमवार को किया जाएगा। इसके लिए झुमरीतिलैया में सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय और सीडी प्लस टू ग‌र्ल्स हाई स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र तक पहुंचने का समय दोपहर 12 बजे निर्धारित किया गया है। परीक्षा का मूल्यांकन कर कुल 200 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। चयन परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य गणित, अंग्रेजी और रीजनिग के सवाल पूछे जाएंगे। बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने चयन परीक्षा में भाग लेने के लिए आनलाइन और आफलाइन फार्म भरा है। इसमें जिन विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा, उन्हें निश्शुल्क कोचिग दी जाएगी। एक्सीलेंट 200 में कुशल शिक्षकों के अलावा जिले के आला अधिकारी भी चयनित छात्र-छात्राओं की क्लास लेंगे। इसके जरिए जिला प्रशासन का प्रयास है कि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को पढ़ाई का बेहतर माहौल मिले और कोचिग में दाखिला नहीं ले पाने के बाद भी उनकी पूरी तैयारी हो सके। उपायुक्त आदित्य रंजन की पहल पर जिले के बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनाने के लिए निशुल्क कोचिग की शुरुआत की जा रही है। इससे पहले भी जिला प्रशासन की पहल पर तीन दिवसीय करियर काउंसिलिग कर युवाओं का विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं और व्यावसायिक परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन किया गया था। उपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि विद्यार्थियों में प्रतिभा होती है लेकिन उचित मार्गदर्शन नहीं मिलने के कारण उन्हें सफलता नहीं मिल पाती। निश्शुल्क कोचिग के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी और समय-समय पर मार्गदर्शन भी दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी