नकदी व 10 लाख के गहने से भरा यात्री का बैग बस से गायब

शुक्रवार को हजारीबाग से कोडरमा आने के क्रम में एक यात्री के ब

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 06:54 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 07:37 PM (IST)
नकदी व 10 लाख के गहने से भरा यात्री का बैग बस से गायब
नकदी व 10 लाख के गहने से भरा यात्री का बैग बस से गायब

संवाद सूत्र, झुमरीतिलैया : शुक्रवार को हजारीबाग से कोडरमा आने के क्रम में एक यात्री के बैग से 10 लाख के जेवर सहित 50 हजार नकदी गायब हो गए। बताया जाता है कि बिहार के गया निवासी राजीव कुमार पांडेय हजारीबाग से अपनी पत्नी के साथ कोडरमा स्टेशन के लिए निकले, जहां से उन्हे 02801 पूरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से दिल्ली जाना था। तिलैया थाने में राजीव ने दिए आवेदन में बताया है कि हजारीबाग के डिस्ट्रिक्ट मोड़ से वे अपनी पत्नी के साथ पीयूष ट्रेवल्स में अपने सामान के साथ बैठे ही थे कि गाड़ी का कंडक्टर उनके पास आकर उन्हें अपना सामान गाड़ी की छत पर रखने की जिद करने लगा, इसपर उनके व उनकी पत्नी द्वारा यह कहकर मना किया गया कि बैग में उनका कीमती सामान है वे उसे अपने साथ ही रखेंगे। बावजूद इसके कंडक्टर ने उन्हें भरोसा दिलाते हुए कि बस में उनका समान पूरी तरह से सुरक्षित है, समान को बस की छत पर रख दिया। इधर, जैसे ही राजीव कोडरमा स्टेशन पर अपने सामान को गाड़ी की छत से नीचे उतरवाया तो देखा कि उनके ट्राली में लगा ताला खुला हुआ है। बैग खोल कर जांच करने पर पाया कि बैग के अंदर रखा जेवर व नगदी भी गायब है। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना तिलैया थाना को दी। मामले की सूचना पर तिलैया पुलिस उक्त बस के कंडक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

ट्रेन में छूटे बैग को आरपीएफ ने यात्री को किया सुपुर्द

संवाद सूत्र, झुमरीतिलैया: कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान एक यात्री के छूटे बैग को रेलवे सुरक्षा बल ने बरामद कर यात्री को सौंप दिया है। शनिवार को मामले की जानकारी देते हुए रेलवे सुरक्षा बल कोडरमा पोस्ट के निरीक्षक प्रभारी जवाहरलाल ने बताया कि यात्री का बैग ट्रेन में छुटने की सूचना नियंत्रण कक्ष से उन्हें मिली थी। उक्त यात्री कोडरमा से पहले हजारीबाग रोड स्टेशन में उतर चुके थे। सूचना मिलने पर निरीक्षक प्रभारी जवाहरलाल के निर्देश पर उपनिरीक्षक अंकुर कुमार, प्रधान आरक्षी मनोज कुमार सिंह एवं आरक्षी हरपाल द्वारा जम्मूतवी एक्सप्रेस के कोडरमा स्टेशन पर पहुंचने के बाद उक्त कोच में जांच करने पर यात्री का छूटा हुआ बैग बरामद किया गया। आरपीएफ पोस्ट में गिरिडीह जिला निवासी यात्री लालू रविदास ने अपने बैग की पहचान की। और उसमें रखा सारा सामान सही सलामत पाया।

chat bot
आपका साथी