ट्रेनिग ले चुके वालीबाल खिलाड़ियों को मिला प्रमाण पत्र

संवाद सूत्र झुमरीतिलैया सेक्रेड हार्ट स्कूल में वॉलीबाल प्रशिक्षण शिविर के दौरान चयनित ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 07:42 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 07:42 PM (IST)
ट्रेनिग ले चुके वालीबाल खिलाड़ियों को मिला प्रमाण पत्र
ट्रेनिग ले चुके वालीबाल खिलाड़ियों को मिला प्रमाण पत्र

संवाद सूत्र, झुमरीतिलैया: सेक्रेड हार्ट स्कूल में वॉलीबाल प्रशिक्षण शिविर के दौरान चयनित खिलाड़ियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। वालीबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार, सचिव राकेश पांडे, कोषाध्यक्ष प्रिस मिश्रा ने प्रशिक्षण पा चुके चयनित खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र दिए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण द्वारा खिलाड़ियों की तकनीकी खामियों को दूर किया गया, साथ ही उन्हें खेल के नियमों से भी अवगत कराया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के साथ-साथ अनुशासन से प्रतिभाओं में निखार लाया जा सकता है। सचिव राकेश पांडे ने प्रशिक्षण शिविर में आए खिलाड़ियों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। प्रशिक्षण ले चुके श्वेता कुमारी, पुष्पा कुमारी, खुशबू रोशनी, काजल सिंह, नैंसी, नेहा ज्योति, सृष्टि और सत्या कुमारी के अलावे कुमार अभिषेक, विनोद कुमार, अनमोल झा, सौरभ कुमार, आकाश कुमार, संजय कुमार, शोएब खान, उदय राणा, प्रीतम सिंह, रोशन सिंह आदि को प्रमाण पत्र दिए गए। मौके पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव दिनेश सिंह, सेक्रेड हार्ट स्कूल के प्राचार्य नवीन कुमार, कौंडनिया स्कूल के प्राचार्य मनोज कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी