दुर्गापूजा में सतर्कता बरतें, नियमित करें पेट्रोलिग : एसपी

पुलिस कप्तान कुमार गौरव की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित पुलिस कांफ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 07:01 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 07:01 PM (IST)
दुर्गापूजा में सतर्कता बरतें, नियमित करें पेट्रोलिग : एसपी
दुर्गापूजा में सतर्कता बरतें, नियमित करें पेट्रोलिग : एसपी

संवाद सहयोगी, कोडरमा: पुलिस कप्तान कुमार गौरव की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित पुलिस कांफ्रेंस में सोमवार को अपराध समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान पूर्व माह के प्रतिवेदित एवं लंबित कांडों की समीक्षा की गई और अपराध नियंत्रण एवं अनुसंधान के लिए जरूरी निर्देश दिए गए। साथ ही दुर्गा पूजा एवं आगामी पंचायत चुनाव को लेकर क्षेत्र में नियमित पेट्रोलिग करने को कहा।

एसपी ने निष्पादित कांडों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली और अन्य मामलों के त्वरित निष्पादन पर जोर दिया। उपस्थित सभी थाना प्रभारियों से कहा कि टीम गठित कर फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी करें। कोरोना महामारी के दौरान सरकार के गाइडलाइंस के पालन में कोताही न बरतें, इस पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि •िाले के विभिन्न चौक चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। जल्द ही विभिन्न चौक चौराहों की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। इस दौरान बेहतर कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समीक्षा बैठक में एसडीपीओ अशोक कुमार, डीएसपी हेडक्वार्टर संजीव कुमार सिंह, तिलैया थाना प्रभारी द्वारिका राम, कोडरमा थाना प्रभारी आरएन ठाकुर, इंस्पेक्टर अजय सिंह, इंस्पेक्टर निरंजन उरांव, मेजर विनास टुड्डू, चंदवारा थाना प्रभारी दुष्यंत सिंह, जयनगर थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खान, ढाब थाना प्रभारी सुनील पासवान, सतगांवा थाना प्रभारी नितेश कुमार, क्राइम रीडर बीरेंद्र सिंह, गोपनीय रीडर विजय रंजन, अधिवक्ता मनोहर पासवान आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी