वीआइपी ट्रेनों के यात्रियों को भोजन मिलने में नहीं होगी देरी, ट्राली सर्विस हुई शुरू

दिल्ली हावड़ा रूट पर चलने वाली वीआइपी ट्रेनों में जल्द ही तैयार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 06:01 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 06:01 PM (IST)
वीआइपी ट्रेनों के यात्रियों को भोजन मिलने में नहीं होगी देरी, ट्राली सर्विस हुई शुरू
वीआइपी ट्रेनों के यात्रियों को भोजन मिलने में नहीं होगी देरी, ट्राली सर्विस हुई शुरू

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया : दिल्ली हावड़ा रूट पर चलने वाली वीआइपी ट्रेनों में जल्द ही तैयार भोजन मिलेगा। इसके लिए रेलवे ने तैयारी शुरू की है। फिलहाल यात्रियों को पैक्ड फूड के लिए रेलवे ने ट्राली सर्विस की शुरुआत की है, जो अभी स्वर्ण शताब्दी में ही दी जा रही है। जल्द ही ट्राली सर्विस वंदेभारत समेत अन्य राजधानी ट्रेनों में भी शुरू होगी। इसमें पं दीनदयाल स्टेशन से होकर गया, कोडरमा के रास्ते पटना राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली रांची राजधानी एक्स्प्रेस सहित डेढ़ दर्जन ट्रेनों में इसकी शुरूआत इसी माह होगी। इसलिए पड़ी जरूरत

ट्रेनों में पेंट्रीकार के कर्मचारी बाल्टी व ट्रे में पैक्ड फूड रखकर बिक्री करते थे। ट्रेनों की गैलरी में स्थान कम होता है, ऐसे में फूड सर्विस के दौरान यात्रियों को निकलने में काफी समस्या होती थी। इसे देखते हुए आइआरसीटीसी ने गैलरी के स्थान को देखते हुए ट्राली तैयार की है। ट्राली से फूड सर्विस के दौरान भी यात्रियों को आवागमन में असुविधा नहीं होगी। अभी हवाई यात्रा में यह सुविधा दी जाती है। कोट---

कोविड संक्रमण अब नियंत्रण में है। ऐसे में सफर के दौरान यात्रियों को ट्रेनों में ही कुक्ड फूड उपलब्ध कराने के लिए रेलवे बोर्ड विचार कर रहा है। यात्रियों को सफर के दौरान खाने के लिए रेलवे स्टेशन पर उतरना पड़ता है। कई बार खाना खरीदने के चक्कर में लोगों की ट्रेन छूट जाती है। रेलवे बोर्ड की अनुमति के बाद सेवा शुरू की जाएगी। पैक्ड फूड वितरण के लिए स्वर्ण शताब्दी में ट्राली सर्विस शुरू हुई है।

राजेश कुमार, सीपीआरओ, पूर्वमध्य रेलवे, हाजीपुर

chat bot
आपका साथी