लाभुकों को सही तरीके से हो राशन का वितरण : सभापति

झारखंड विधानसभा की निवेदन समिति के सभापति विधायक उमाशंकर अकेला

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 06:58 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 06:58 PM (IST)
लाभुकों को सही तरीके से हो राशन का वितरण : सभापति
लाभुकों को सही तरीके से हो राशन का वितरण : सभापति

संवाद सहयोगी, कोडरमा: झारखंड विधानसभा की निवेदन समिति के सभापति विधायक उमाशंकर अकेला, सदस्य विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, सदस्य विधायक अंबा प्रसाद, सदस्य विधायक मंगल कालिदी ने परिसदन में जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। सभापति ने आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि लाभुकों को सही तरह से राशन का वितरण हो। पथ प्रमंडल और भवन निर्माण विभाग को योजनाओं के निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि श्रम अधीक्षक को संगठित व असंगठित मजदूरों का अधिक से अधिक कार्ड बनाते हुए योजना का लाभ देने को कहा गया। विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को खराब पड़े ट्रांसफार्मर को जल्द ठीक कराने का निर्देश दिया। पशुपालन विभाग, सहकारिता विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग में क्रियान्वित योजनाओं की भी जानकारी ली। समिति के सभापति उमाशंकर अकेला एवं सदस्यों ने कई अन्य मामलों पर चर्चा की। बैठक में विधायक अमित कुमार, विधायक मथुरा महतो, उपायुक्त आदित्य रंजन, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्रा, निदेशक डीआरडीए नेलसम एयोन बागे, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, सिविल सर्जन डा. डीपी सक्सेना, जिला परिवहन पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, भवन, पथ प्रमंडल, विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, श्रम अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर निकाय के पदाधिकारी सहित जिला के विभिन्न विभाग के पदाधिकारी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी