वालीबाल प्रशिक्षण कैंप लक्खी बागी में 26 से

झारखंड वालीबाल एसोसिएशन के तत्वावधान में 26 से 30 सित

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 04:59 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 04:59 PM (IST)
वालीबाल प्रशिक्षण कैंप लक्खी बागी में 26 से
वालीबाल प्रशिक्षण कैंप लक्खी बागी में 26 से

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): झारखंड वालीबाल एसोसिएशन के तत्वावधान में 26 से 30 सितंबर तक पांच दिवसीय वॉलीबाल प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया गया है। यह कैंप लक्खीबागी स्थित एलबी इंटरनेशनल स्कूल में चलेगा। प्रशिक्षण कैंप की सफलता को लेकर बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता झारखंड वालीबाल एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी सह जिला सचिव राकेश पांडेय ने की। बैठक में एजीएम कमेटी के पदाधिकारी कुमार अभिषेक भी मौजूद थे। इस बारे में राकेश पांडेय ने बताया कि इस कैंप में बालक और बालिका दोनों वर्ग के खिलाडि़यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि व जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। बैठक में बालिका वर्ग की खिलाड़ियों में श्वेता सिंह, विनिता पांडेय, नैंसी कुमारी, पुष्पा कुमारी, कोमल कुमारी, सृष्टि कुमारी, खुशबू कुमारी, रोशनी कुमारी और ज्योति कुमारी शामिल हुई। जबकि बालक वर्ग के खिलाड़ियों में अनमोल कुमार झा, सागर कुमार, संजय कुमार, सौरभ कुमार, रोशन पांडेय, सुमित सिंह, विनोद कुमार, विक्रम कुमार, सिकंदर कुमार उपस्थित थे। बैठक में कोषाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार, अभिभावकों में रोहित यादव, नितिन सिंह, पिटू कुमार, रंजन यादव, हिमांशु कुमार, विकास कुमार और शंभू कुमार शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी