तीन दिनों से लापता नाबालिग का शव खदान के पानी में मिला

डोमचांच थाना अंतर्गत बगड़ो पंचायत के गैठीबाद के बगल में शुक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 07:52 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 07:52 PM (IST)
तीन दिनों से लापता नाबालिग का शव खदान के पानी में मिला
तीन दिनों से लापता नाबालिग का शव खदान के पानी में मिला

संवाद सूत्र, डोमचांच (कोडरमा): डोमचांच थाना अंतर्गत बगड़ो पंचायत के गैठीबाद के बगल में शुक्रवार को विगत 21 सितंबर से लापता 16 वर्षीय नाबालिग का शव एक बंद पत्थर खदान में जमा पानी के सतह से मिला है। पत्थर खदान शंकर साव के एक्सप्लोसिव मैगजीन के पीछे धोबिनियातांड, महुआकुदर में स्थित है। शव की पहचान लक्ष्मी कुमारी उम्र (16), पिता रविन्द्र यादव, गैठीबाद निवासी के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह शौच के लिए ग्रामीण उक्त क्षेत्र में गए तो उन्होंने खदान में पानी की सतह पर एक लड़की का शव देखा। हल्ला करने पर काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। घटना की सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर डोमचांच पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग के शव को पानी से बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया है। स्वजनों के मुताबिक 21 सितंबर से लक्ष्मी लापता थी और उसकी काफी खोजबीन भी की जा रही थी, जबकि डोमचांच थाने में पुत्री की गुमशुदगी को लेकर मृतका की मां सरिता देवी ने सनहा भी दर्ज कराया था। ::::मौत की वजह को जानने में जुटी पुलिस::::

इस मामले में मृतका के भाई राजकुमार यादव ने बताया कि 21 सितंबर को लक्ष्मी दिन के लगभग 3 बजे घर से निकली थी और देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। लक्ष्मी के नहीं मिलने पर 22 सितंबर को डोमचांच थाने में उसकी गुमशुदगी का सन्हा भी दर्ज कराया गया। राजकुमार यादव ने लक्ष्मी के काल डिटेल में किसी लड़के से लगातार बात होने की जानकारी पुलिस को दी है।पुलिस भी उक्त नबंर पर लड़के से मामले को लेकर पूछताछ की है। एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और मौत की वजह को जानने में जुटी है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली वजह सामने आएगा। उन्होंने बताया कि मृतका के स्वजनों से भी पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी