राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन

ग्रिजली कालेज आफ एजुकेशन की एनएसएस इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 07:48 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 07:48 PM (IST)
राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन
राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन

संवाद सहयोगी, कोडरमा : ग्रिजली कालेज आफ एजुकेशन की एनएसएस इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के 53वें स्थापना दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के स्वयंसेवकों द्वारा शिक्षण अभ्यास विद्यालयों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सीडी उच्च विद्यालय झुमरी तिलैया, प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय कोडरमा, परियोजना विद्यालय उरवां में रंगोली प्रतियोगिता एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में बताया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के अवसर पर आनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं महाविद्यालय में स्वयंसेवकों को एनएसएस डायरी एवं बैज का वितरण किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डा. संजीता कुमारी ने कहा कि सामाजिक जागरूकता में एनएसएस का महत्वपूर्ण योगदान है। डीएलएड विभागाध्यक्ष डा. रविकांत तिवारी ने स्वयंसेवकों को स्थापना दिवस की बधाई दी। मौके पर स्वयंसेवक अनुपम कुमार, अनुराधा कुमारी, मोहित कुमार, रेशमा परवीन, ज्योति कुमारी, चुन्नू कुमार, पल्लवी कुमारी, विवेक शर्मा, पूजा कुमारी, पुष्पा कुमारी, शालू कुमारी, नेहा कुमारी, पंकज कुमार, कुन्दन कुमार, बुलबुल कुमारी, मंशिका जैन, प्रशांत कुमार, पूजा कुमारी, दयानंद कुशवाह, राखी कुमारी, आकांक्षा प्रिया, कोमल शर्मा, पूजा सिंह, हिमांशु सिंह, मनीष कुमार, भारती कुमारी, रंजू टूडू , आनंद कुमार, अभिमन्यु साह, रामखेलावन, राहुल कुमार, गीता कुशवाहा, किरण किसकू, हाजरा खातून, सोनी कुमारी, शमा परवीन, एलविना टूटी, लालमुनी मींज, जागृति कुमारी, ब्यूटी कुमारी, रुखसार फातिमा, रीना सोरेन, श्वेता, चांदनी पांडे, स्वाति सिंह, गुड़िया चौधरी आदि शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी