कौशल विकास से ही महिलाएं होगी आत्मनिर्भर : शालिनी

झारखंड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) द्वारा आजादी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 07:31 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 07:31 PM (IST)
कौशल विकास से ही महिलाएं होगी आत्मनिर्भर : शालिनी
कौशल विकास से ही महिलाएं होगी आत्मनिर्भर : शालिनी

संवाद सहयोगी, कोडरमा : झारखंड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत डोमचांच प्रखंड अंतर्गत मधुबन पंचायत में सीएमटीसी (कम्यूनिटी मैनेज्ड ट्रेनिग सेंटर) भवन का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत व अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित जिला परिषद प्रधान शालिनी गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि कौशल विकास से ही महिलाएं स्वरोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेंगी। इस सीएमटीसी केंद्र से सखी मंडल की महिलाओं को कई तरह के लाभ मिलेंगे। महिलाओं के कौशल विकास के लिए हर प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे उनकी आजीविका में बढ़ोतरी होगी। वर्तमान में आरसेटी और जेएसएलपीएस द्वारा महिलाओं को बैंकिग सेवाओं का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के उपरांत ये महिलाएं ग्रामीणों को अपने गांव और पंचायतों में ही बैंक सेवा उपलब्ध करा पाएंगी। इस दौरान 4 महिलाओं को बैंक सखी प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार सिन्हा व अंचल अधिकारी मांदेव प्रिया द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को कौशल विकास के लिए दिए जाने वाले प्रशिक्षण के प्रति प्रेरित किया।। कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य, जिला प्रबंधक अख्तर अंसारी, बीपीएम दीपक कुमार सिंह, वाईपीएसएजीवाइ राहुल कुमार, मुखिया अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी