नियम तोड़ने पर सख्ती से होगी कार्रवाई : डीटीओ

शहरी यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए अब कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। यहां

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 07:43 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 07:43 PM (IST)
नियम तोड़ने पर सख्ती से होगी कार्रवाई : डीटीओ
नियम तोड़ने पर सख्ती से होगी कार्रवाई : डीटीओ

कोडरमा : शहरी यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए अब कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। यहां तक कि आटो व टोटो चालक भी यूनिफार्म में नजर आएंगे। इससे आसानी से उसकी पहचान भी हो सकेगी। साथ ही नियमों के अनुपालन से यातायात व्यवस्था में भी सुधार होगा। इससे जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल पाएगी। डीटीओ भागीरथ प्रसाद व यातायात निरीक्षक अजय कुमार ने आटो व टोटो संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कई दिशा-निर्देश दिये। निर्देशों के उल्लंघन पर डीटीओ ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी। कहा कि नियम तोड़ने वालों से भारी-भरकम जुर्माना वसूला जाएगा। ऐसे शहर की व्यवस्था बनाये रखने के लिए नियमों व निर्देशों का हर हाली में सभी लोग पालन करें। शहर में बेहतर व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेवारी सभी को है। बैठक में सभी आटो व टोटो चालकों को हर हाल में ड्रेस में रहने को कहा गया। साथ ही दुघर्टनाओं को रोकने के लिए सभी आटो के दाहिना साईड में राड लगाने को कहा गया। टोटो चालकों को निर्णय के अनुसार किसी भी हाल में महाराणा प्रताप चौक से सुभाष चौक तक ही परिचालन की अनुमति दी गई। कहीं भी सड़क जांम ना हो इसके लिए नियमों का पूरा अनुपालन करने को कहा गया। निर्देशों के बाद भी लापरवाही बरतने पर अभियान चलाकर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। डीटीओ ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त हो यह सभी का दायित्व है। किसी भी व्यक्ति को कष्ट ना हो इसका ख्याल सभी को रखना है। उन्होंने ट्रैफिक नियमों को पूरी तरह अनुपालन करने का निर्देश दिया। :::::::::रैफिक व्यवस्था बेहतर करने के दिशा में पहल::::::::::

डीटीओ ने बताया कि शहरी व्यवस्था बेहतर बनाने को लेकर कई कार्रवाई चल रही है। स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा। वाहनों के पार्किंग स्थल भी विभिन्न प्रखंडो के आसपास शिफ्ट किया जाएगा। झुमरीतिलैया बस पड़ाव में वाहनों के पार्किंग के लिए टेंडर करवाने का निर्देश उपायुक्त स्तर से दिया गया है। झंडा चौक ओवरब्रीज के पास वनवे किया गया है, इसके अनुपालन को लेकर अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी व्यवसायिक वाहन चालकों व उपचालकों को ड्रेस कोड व आईडी कार्ड अनिवार्य किया गया है। सभी संघों के प्रतिनिधियों को नियमों व निर्देशों के अनुपालन करने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी