प्रखंडों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए रथ रवाना

75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव को ले

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 07:34 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 07:34 PM (IST)
प्रखंडों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए रथ रवाना
प्रखंडों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए रथ रवाना

संवाद सहयोगी, कोडरमा: 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। स्वच्छठ भारत मिशन के तहत सभी प्रखंडों में छह दिनों तक जनजागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को स्वच्छ समाज के प्रति प्रेरित किया जाएगा। इसे लेकर गुरूवार को समाहरणालय परिसर से उपायुक्त आदित्य रंजन, डीआरडीए निदेशक नेलसम एयोन बागे, कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता प्रमंडल झुमरीतिलैया एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा जनजागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ छह दिनों तक यह जनजागरूकता रथ के माध्यम से प्रतिदिन एक प्रखंड में लोगों को एसबीएमजी फेज-टू के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी जाएगा। खास तौर पर ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन, खुले में शौच मुक्त ग्राम में की जाने वाली गतिविधियां, ओडीएफ की निरंतरता सुनिश्चित करना, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन, शौचालय की सफाई, स्टॉप सिगल यूज प्लास्टिक, गंदा जल प्रबंधन, गोवर्धन का लाभ, गोबर गैस प्लांट से फायदे की जानकारी दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी