आधार पंजीकरण में कोडरमा राज्य में दूसरे स्थान पर

आधार पंजीयन अद्यतीकरण कार्य में कोडरमा जिला राज्य में दूसरे स्थान प

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 07:31 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 07:31 PM (IST)
आधार पंजीकरण में कोडरमा राज्य में दूसरे स्थान पर
आधार पंजीकरण में कोडरमा राज्य में दूसरे स्थान पर

संवाद सहयोगी, कोडरमा: आधार पंजीयन अद्यतीकरण कार्य में कोडरमा जिला राज्य में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। उपायुक्त के दिशा-निर्देश से पिछले कुछ माह में अपेक्षित प्रगति हुआ है। लोगों को आधार पंजीकरण व अद्यतीकरण अब आसान हो गया है। जिले के सभी प्रखंडों में यह व्यवस्था सुचारू रूप से चल रहा है। यहां तक की सभी प्रखंडों में आधार अपडेट के लिए दो-दो कंप्यूटर आपरेटर रखने का आदेश उपायुक्त स्तर से दिया गया है। इस वर्ष जनवरी 21 से जून 21 तक जहां कुल 6807 आधार पंजीयन व अद्यतीकरण कार्य हुआ था। वहीं जुलाई से सितम्बर तक 9639 आधार पंजीकरण व अद्यतीकरण का कार्य किया गया। आमजनों को बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने एवं सरकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु आधार पंजीयन आवश्यक है। जिला प्रशासन के प्रयास से यूआईडी के जिला परियोजना पदाधिकारी रवि प्रकाश के देख-रेख से आधार पंजीकरण व अद्यतन में राज्य में कोडरमा जिला दूसरे नम्बर पर आया। रवि ने बताया कि सभी प्रखंडों में नियमित मानिटरिग की जा रही है। इससे आम आवाम की समस्याएं कम हुई है। लोगों को आसानी से आधार से संबंधित समस्याअेां का निष्पादन किया जा रहा है। वहीं आधार के संचालन में लेट-लतिफी व रिजेक्ट करने पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई भी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी