सामूहिक प्रयास से एनीमिया होगा खत्म : उरावं

सतगावां प्रखंड के खुट्टा पंचायत भवन में बुधवार को राष्ट्रीय झ्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 07:30 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 07:30 PM (IST)
सामूहिक प्रयास से एनीमिया होगा खत्म : उरावं
सामूहिक प्रयास से एनीमिया होगा खत्म : उरावं

संवाद सूत्र, सतगावां (कोडरमा): सतगावां प्रखंड के खुट्टा पंचायत भवन में बुधवार को राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान एवं क्राय संस्था के संयुक्त तत्वाधान में इंटरफेस मीटिग का आयोजन किया गया। आंगनवाड़ी सेविका, पोषण सखी, साहिया, एएनएम, एसआर के बीच आइएफए टेबलेट का उपयोग और संस्थागत प्रसव को शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने को लेकर चर्चा की गई। दीप प्रज्वलन कर मीटिग का उद्घाटन करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी वैद्यनाथ उरांव ने कहा कि आईएफए टेबलेट एनीमिया बीमारी को समाप्त करने का सबसे बेहतरीन माध्यम है। इसका उपयोग किशोरी एवं गर्भवती माताओं के लिए अत्यंत लाभकारी है। डा. पंकज कर्मकार ने तकनीकी सत्र में संस्थागत प्रसव और आइएफए टेबलेट का लाभ बताया साथ ही करोना की तीसरी लहर से बचाव हेतु सावधान रहने के साथ-साथ कोविड-19 अनुकुल व्यवहार करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। बैठक को संस्था सचिव मनोज दांगी ने संबोधित करते हुए कहा कि संस्थान इलाके में शत प्रतिशत आईएफए टेबलेट का उपयोग एवं संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने के लिए यथासंभव सहयोग करेंगी। मीटिग में 10 आंगनवाड़ी केंद्र को वजन मशीन भी दिया गया। मीटिग में आईएफए टेबलेट के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए टेहरो एवं खुट्टा पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्र में प्रत्येक सप्ताह विशेष कार्यक्रम के आयोजन का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम का संचालन परियोजना समन्वयक सुमंत कुमार ने किया, वहीं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ कार्यकर्ता विपिन दास ने किया। बैठक में संदीप कुमार, नीतू कुमारी, सुषमा, रंजू बंदना, मंजू, रूबी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी