इस बार भी पूजा में साज-सज्जा व मेला पर रहेगी रोक

कोविड का असर इस बार भी दुर्गापूजा के उल्लास पर दिखेगा। इस बार भी प

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 07:09 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 07:09 PM (IST)
इस बार भी पूजा में साज-सज्जा व मेला पर रहेगी रोक
इस बार भी पूजा में साज-सज्जा व मेला पर रहेगी रोक

संवाद सहयोगी, कोडरमा : कोविड का असर इस बार भी दुर्गापूजा के उल्लास पर दिखेगा। इस बार भी पूजा में आकर्षक पंडाल निर्माण, साज-सज्जा, मेला के आयोजन, भीड़ पर रोक लगा दी गई है। सरकार के इस दिशा-निर्देश का पूरी तरह पालन के लिए सभी पूजा कमेटियों को भी अवगत करा दिया गया। बुधवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में दुर्गापूजा को लेकर पूजा समितियों व प्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी जयपाल सोय ने दुर्गापूजा को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से लोगों को अवगत कराया। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण में कमी आई है, लेकिन इसका प्रकोप अभी थमा नहीं है। ऐसे में हमें सतर्क औऱ सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने सभी पूजा समिति से अपील करते हुए कहा कि इस बार की दुर्गा पूजा को कोविड मुक्त वातावरण और सौहार्दपूर्ण मनाने में आप लोगों का सहयोग अपेक्षित है। दुर्गा पूजा से संबंधित सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरश: पालन करें। पंडालों में अनावश्यक अधिक भीड़ न हो, इस हेतु अपने स्तर पर बैरिकेडिग व वालंटियर को प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे। पूजा पंडालों में कोविड अनुरूप व्यवहारों का सख्ती से पालन हो। डीसी ने फायरब्रिगेड अधिकारी को सभी पूजा पंडालों की जांच करने का भी निर्देश दिया गया। साथ ही संबंधित पदाधिकारी को सभी पंडालों में राज्य सरकार व जिला प्रशासन के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पोस्टर चिपकने को कहा गया। पूजा के दौरान अवैध रुप से शराब की बिक्री पर रोक को लेकर उत्पाद अधीक्षक को जरूरी कदम उठाने को कहा गया। जबकि पर्व में निर्बाध बिजली आपूर्ति करने को लेकर विद्युत विभाग को निर्देश दिया।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोरोना का प्रसार अभी थमा नहीं है। ऐसे में सभी को सतर्क व सावधान रहने की जरूरत है। दुर्गा पूजा पंडालों की संरचना इस प्रकार करें कि अनावश्यक भीड़ एकत्रित न हो। इस मौके पर निदेशक डीआरडीए नेलसम एयोन बागे, एसी अनिल तिर्की, सीएस डा डीपी सक्सेना, उत्पाद अधिक्षक प्रदीप सिन्हा, डीडब्लूएसओ आरती कुमारी, जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुवीर रंजन के अलावा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी व पूजा समिति के प्रतिनिधि मौजूद थे। दुर्गा पूजा को लेकर दिशा-निर्देश जारी

़पूजा पंडाल का निर्माण कंटेन्मेंट जोन के बाहर ही होगा।

़पूजा पंडाल या मंडप के चारों ओर किसी प्रकार की विद्युत सज्जा नहीं की जाएगी।

़ पूजा पंडाल या मंडप किसी प्रकार की थीम पर आधारित नहीं होगा।

़ पूजा पंडाल के लिए किसी प्रकार का स्वागत द्वार नहीं बनाया जाएगा।

़ सिर्फ पंडाल का ही घेरान किया जाएगा, बाकी जगहें खुली रहेंगी।

़ प्रतिमा की ऊंचाई पांच फीट से अधिक नहीं होगी।

़किसी प्रकार के मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा।

़दुर्गा पूजा पंडाल में 25 से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने की अनुमति नहीं होगी।

़किसी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा।

़प्रसाद का वितरण नहीं किया जाएगा।

़18 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति के प्रवेश पर रोक रहेगी।

़सामाजिक दूरी बनाना अनिवार्य होगा, बिना मास्क के प्रवेश नहीं होगा और लगातार मास्क लगाना होगा।

़विसर्जन जुलूस नहीं निकलेगा, जिला प्रशासन द्वारा चिह्नित जगह पर विसर्जन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी