बिना गार्ड के मालगाड़ी चलाने का किया विरोध

बिना गार्ड के मालगाड़ी चलाने का किया विरोध संवाद सहयोगी झुमरीतिलैया (कोडरमा) ईओटीटीटी यानी (एंड आफ ट्रेन ट्रेलिमेंट्री सिस्टम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 06:54 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 07:47 PM (IST)
बिना गार्ड के मालगाड़ी चलाने का किया विरोध
बिना गार्ड के मालगाड़ी चलाने का किया विरोध

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): ईओटीटीटी यानी (एंड आफ ट्रेन ट्रेलिमेंट्री सिस्टम) बिना गार्ड के मालगाड़ी चलाने की तैयारियों का रेल कर्मचारी विरोध कर रहे हैं। आल इंडिया लोको रनिग स्टाफ एसोसिएशन ने देशभर में इसके विरोध में मंगलवार को 12 घंटे के भूख हड़ताल की। धनबाद रेल मंडल के कर्मचारी भी इस आंदोलन से जुड़ गए हैं। एसोसिएशन से जुड़े रनिग कर्मचारियों ने रेलवे स्टेशन से जुलूस निकाला और डीआरएम कार्यालय पहुंचे। रेल कर्मचारियों ने कहा कि ईओटीटी से बिना गार्ड और ब्रेक यान के बगैर ही मालगाड़ी चलाना असुरक्षित है। इससे दुर्घटनाओं की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। रेलवे इस फैसले को वापस ले। इसके साथ ही सहायक रेल चालकों को वरीय सहायक रेल चालक में प्रोन्नति देने, नई पेंशन नीति वापस लेकर पुरानी पेंशन नीति लागू करने समेत अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि भूख हड़ताल के दौरान रनिग कर्मचारी भूखा रह कर ड्यूटी करेंगे। रेलवे के चालक और गार्ड भूखे पेट ही ट्रेन चला रहे हैं। एसोसिएशन के आंदोलन को ईस्ट सेंट्रल रेलवे इंप्लाइज यूनियन ने भी अपना समर्थन दिया है। दरअसल, बिना गार्ड के मालगाड़ी चलाने के लिए रेलवे ने ईओटीटी अपनाने की तैयारी शुरू की है। देशभर के सभी जोन को इससे जुड़ा आदेश पहले ही जारी हो चुका है। इस सिस्टम से रेल चालक और मालगाड़ी के आखिरी डिब्बे के बीच संपर्क बना रहेगा। इससे यह पता चल जाएगा कि सभी डिब्बे जुड़े हैं और सही तरीके से चल रहे हैं। बीच रास्ते में अगर मालगाड़ी किसी कारण से दो हिस्से में बंट गई तो इस सिस्टम से चालक को तुरंत जानकारी मिल जाएगी। इस तकनीक का इस्तेमाल पूरी तरह शुरू हो जाने से गार्ड पर निर्भरता काफी हद तक कम हो सकेगी। भविष्य में गार्ड की सेवा पर खतरा भी सकता है। इस वजह से देशभर में आंदोलन हो रहा है। इस कार्यक्रम में कोडरमा चालकगण के तरफ से धनबाद में सैकड़ों कर्मचारी शामिल हुए, जिनमें शाखा सचिव कपिद्र कुमार, मंडल सहायक सचिव रंजीत कुमार, संगठन सचिव रौशन कुमार, नीरज कुमार, नवीन कुमार, प्रदीप यादव, वाइके राय, आदित्य कुमार, आरके प्रसाद, धर्मनाथ कुमार और प्रवीण पलग प्रमुख हैं।

chat bot
आपका साथी