खाली बैग जमा नहीं करने पर डेढ़ दर्जन पीडीएस डीलरों से स्पष्टीकरण

कोडरमा चावल का बैग जमा नहीं करने के मामले

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 07:55 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 07:55 PM (IST)
खाली बैग जमा नहीं करने पर डेढ़ दर्जन पीडीएस डीलरों से स्पष्टीकरण
खाली बैग जमा नहीं करने पर डेढ़ दर्जन पीडीएस डीलरों से स्पष्टीकरण

अनाज उठाव में आ रही परेशानी

संवाद सहयोगी, कोडरमा: चावल का बैग जमा नहीं करने के मामले में डीएसओ प्रमोद राम ने डेढ़ दर्जन पीडीएस दुकानदारों से स्पष्टीकरण मांगा है। ऐसे दुकानदारों द्वारा निर्देश के बाद भी पिछले 8 माह में बैग जमा नहीं किया गया है। लिहाजा दुकानदारों को निलंबन की चेतावनी दी गई है। बताया जाता है कि खाली बैग नहीं मिलने से एफसीआई से चावल की आपूर्ति में परेशानी आ रही है। एक खाली बैग के बदले दुकानदारों को 22 रूपये दी जाती है। जबकि दुकानदारों को खाली बैग हर हाल में देने का निर्देश है। फिलहाल दो लाख खाली बैग की आवश्यकता है, ताकि चावल का उठाव हो सके, लेकिन विभिन्न पीडीएस डीलरों से 65 हजार बैग ही मिल सका है। डीएसओ ने बताया कि पिछले 8 माह में कई दुकानदारों को बार-बार निर्देश के बाद भी खाली बैग जमा नहीं की जा रही है, जो आदेश का उल्लंघन है। ऐसे पीडीएस डीलरों को अंतिम चेतावनी दी गई है। बावजूद अब तक खाली बैग जमा नहीं करने वालों का लाईसेंस निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। ऐसे दुकानदारों को चिह्नित कर नोटिस जारी किया गया है। इसमें भारतीय महिला समूह डुमरडीहा, सदानंद पांडे झुमरीतिलैया, गायत्री महिला मंडल बेकोबार दक्षिणी, सरस्वती महिला मंडल डुमरडीहा, सरस्वती महिला मंडल बेकोबार दक्षिणी, सावित्री महिला मंडल पांडेडीह, शक्ति महिला मंडल लरियाडीह, सुनिता देवी लरियाडीह, ताज महिला मंडल डुमरडीहा, उजाला महिला मंडल पांडेडीह, महानंद सिंह कोडरमा नगर पंचायत, गोपाल कुमार नगर पंचायत कोडरमा, किशोर कुमार नगर पंचायत कोडरमा शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी