आज से गरीबों को 10 रुपये में मिलेगी धोती-साड़ी

राज्य सरकार द्वारा सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना की शुरूआत बुधवार से

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 07:40 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 07:40 PM (IST)
आज से गरीबों को 10 रुपये में मिलेगी धोती-साड़ी
आज से गरीबों को 10 रुपये में मिलेगी धोती-साड़ी

संवाद सहयोगी, कोडरमा: राज्य सरकार द्वारा सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना की शुरूआत बुधवार से की जा रही है। कोडरमा में करीब एक लाख राशनकार्डधारी परिवारों को योजना का लाभ दिया जाएगा। कोडरमा बिरसा सांस्कृतिक सभागार में योजना की शुरुआत 100 गरीब परिवारों के बीच 10-10 रुपये में धोती-साड़ी का लाभ दिया जाएगा। इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद राम ने बताया कि सभी पीएच राशनकार्डधारी परिवारों को यह लाभ दिया जाना है। एक परिवार में किसी एक को ही एक धोती, एक साड़ी या एक लूंगी का लाभ 20 रुपये में दिया जाना है। फिलहाल कोडरमा जिला के सभी प्रखंडों में धोती-साड़ी की आपूर्ति हो रही है। कोडरमा व डोमचांच में 14-14 हजार साड़ी, धोती, लूंगी की आपूर्ति की गई है। अन्य प्रखंडों में भी आपूर्ति की जा रही है। पीडीएस दुकान के माध्यम से राशनकार्डधारियों को यह लाभ दी जाएगी। उन्होंने बताया कि गरीबों को दो बार यह लाभ दिए जाएंगे। योजना का लाभ सिर्फ झारखंड के निवासियों को ही मिलेगा। इसके लिए मूल निवास प्रमाण पत्र, गरीबी रेखा कार्ड (बीपीएल), आधार कार्ड और राशन कार्ड आवश्यक होगा।

chat bot
आपका साथी