नगर पंचायत की स्ट्रीट लाइट व वाटर एटीएम महीनों से खराब

नगर पंचायत कोडरमा में आमजनों के हित की योजनाओं के रखरखाव की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 06:21 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 06:21 PM (IST)
नगर पंचायत की स्ट्रीट लाइट व वाटर एटीएम महीनों से खराब
नगर पंचायत की स्ट्रीट लाइट व वाटर एटीएम महीनों से खराब

संवाद सहयोगी, कोडरमा : नगर पंचायत कोडरमा में आमजनों के हित की योजनाओं के रखरखाव की स्थिति बेहतर नहीं है। स्ट्रीट लाइट, हाई मास्ट लाइट, वाटर एटीएम जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं महीनों से खराब पड़ी हैं, लेकिन विभाग को इसकी फिक्र नहीं है। ऐसे में आम जनमानस को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। आम तौर पर स्ट्रीट लाइट जैसी योजनाओं में रखरखाव का जिम्मा भी एजेंसी को होता है, बावजूद शर्तों का अनुपालन नहीं हो पा रहा है। मंगलवार को कोडरमा नगर पंचायत की योजना चयन को लेकर डीसी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में हुई बैठक में विधायक डा. नीरा यादव ने चिता जताई। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत कोडरमा अंतर्गत लगाये गये स्ट्रीट लाइट, हाईमास्ट लाइट व कई वाटर एटीएम खराब हैं। इसे लेकर सक्रियता नहीं बरती जा रही है। उपायुक्त ने नगर पंचायत अंतर्गत लगाई गई स्ट्रीट लाइट की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश नगर प्रशासक को दिया। साथ ही एजेंसी से समन्वय स्थापित करते हुए खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट, हाइमास्क लाइट को तत्काल मरम्मत करवाने को कहा गया। उन्होंने कहा कि वाटर एटीएम का मरम्मत कराते हुए तुरंत चालू करवाएं। साथ ही एनएचएआइ द्वारा कोडरमा बाजार से सिविल कोर्ट तक कराए जा रहे पेवर ब्लाक के कार्यों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। कहा कि गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य हो, यह सुनिश्चित करें। साथ ही नगर पंचायत कोडरमा अंतर्गत योजनाओं के निर्माण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने को कहा गया। बैठक में नगर पंचायत अंतर्गत चयन के लिए ली गयी कई योजनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इसके तहत नागरिक सुविधा मद व शहरी परिवहन मद के अंतर्गत चयन की जाने वाले योजनाओं की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने आमजनों के हित में ध्यान रखते हुए प्राथमिकता के आधार पर योजना चयन करने का निर्देश दिया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्र, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष कांती देवी, नगर प्रशासक जितेंद्र कुमार जैसल, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी